श्रीलंका के प्रधानमंत्री 11 फरवरी को करेंगे भगवान वेंकटेश्वर मंदिर में पूजा- अर्चना

श्रीलंका के प्रधानमंत्री महिंदा राजपक्षे तिरुमाला में भगवान वेंकटेश्वर के प्रसिद्ध मंदिर में मंगलवार को पूजा-अर्चना करेंगे।

Asianet News Hindi | Published : Feb 8, 2020 12:53 PM IST

तिरुपति (आंध्र प्रदेश). श्रीलंका के प्रधानमंत्री महिंदा राजपक्षे तिरुमाला में भगवान वेंकटेश्वर के प्रसिद्ध मंदिर में मंगलवार को पूजा-अर्चना करेंगे। मंदिर के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

मंदिर के एक अधिकारी ने 'पीटीआई'  को बताया कि प्राचीन पर्वतीय मंदिर के प्रति प्रगाढ़ आस्था रखने वाले राजपक्षे सोमवार रात को यहां रेनीगुंटा हवाई अड्डा पहुंचेंगे। वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निमंत्रण पर पांच दिवसीय भारत यात्रा पर आए हैं।

राजपक्षे तुरंत कोलंबो के लिए विमान से रवाना हो जाएंगे

द्वीपीय देश के प्रधानमंत्री की यहां आध्यात्मिक यात्रा के दौरान उनके दो मंत्री ए. थोंडमन और के. एन. देवनंदा समेत 19 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल भी साथ होगा। उन्होंने बताया कि यहां भगवान वेंकटेश्वर के दर्शन के बाद राजपक्षे तुरंत कोलंबो के लिए विमान से रवाना हो जाएंगे।

(यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।)

Share this article
click me!