Jammu Kashmir : जम्मू-कश्मीर में आतंकियों के खिलाफ लगातार ऑपरेशन चल रहे हैं। पिछले 14 दिनों में 8 एनकाउंटर ऑपरेशंस में 14 आतंकियों को ढेर किया जा चुका है। बुधवार को भी कुलगाम में सुरक्षाबलों ने एक पाकिस्तानी आतंकी को मार गिराया गया था। इससे बाैखलाए आतंकी भीड़-भाड़ वाले इलाकों में बम रख रहे हैं।
श्रीनगर। दिल्ली के गाजीपुर में आईईडी डिफ्यूज करने के कुछ समय बाद जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर (Srinagar) में भी सुरक्षाबलों को एक प्रेशर कुकर के अंदर आईईडी मिला। हालांकि, मुस्तैद सुरक्षाकर्मियों ने इसे डिफ्यूज कर दिया। जिसे बाद में डिफ्यूज कर दिया गया। घटना श्रीनगर के नौहट्टा इलाके (Nowhatta) की है, जहां ख्वाजा बाजार चौक के पास सीआरपीएफ (CRPF) के जवानों ने एक संदिग्ध बैग बरामद किया। इसके बाद बम निरोधक दस्ते को बुलाया गया। बम डिस्पोजल स्कवायड ने बैग में 4-5 लीटर के एक प्रेशर कुकर के भीतर IED को बरामद किया और उसे उसी जगह डिफ्यूज कर दिया गया।
गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर में आतंकियों के खिलाफ लगातार ऑपरेशन चल रहे हैं। पिछले 14 दिनों में 8 एनकाउंटर ऑपरेशंस में 14 आतंकियों को ढेर किया जा चुका है। बुधवार को भी कुलगाम में सुरक्षाबलों ने एक पाकिस्तानी आतंकी को मार गिराया गया था।पुलिस ने बताया कि बुधवार को कुलगाम जिले में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में मारे गए जैश-ए-मोहम्मद (JeM) के आतंकवादी की पहचान पाकिस्तान के बाबर भाई के रूप में की गई। वह यहां 2018 से सक्रिय था।
दिल्ली के गाजीपुर में मिले IED में RDX और अमोनियम नाइट्रेट का इस्तेमाल होने की आशंका
दिल्ली के गाजीपुर में बरामद लगभग 3 किलो आईईडी (IED)के निर्माण में आरडीएक्स (RDX)और अमोनियम नाइट्रेट का इस्तेमाल किए जाने की आशंका जताई जा रही है। गणतंत्र दिवस से पहले बम मिलने की घटना के बाद सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट मोड पर आ गई हैं।
शुक्रवार की सुबह नेशनल सिक्योरिटी गार्ड्स (NSG) के बम निरोधक दस्ते ने गाजीपुर फल मार्केट से जब्त किए गए विस्फोटक को डिफ्यूज करने के बाद बताया कि इसमें आरडीएक्स और अमोनियम नाइट्रेट का इस्तेमाल किए जाने की आशंका है। हालांकि, एनएसजी की बीडीएस इकाई ने बम को निष्क्रिय करने के बाद सैंपल जुटाए हैं। लैब में इनकी जांच की जा रही है। पुष्ट नतीजे लैब की रिपोर्ट के बाद ही आएंगे। एनएसजी के महानिदेशक एमए गणपति ने यह बात कही। इस बीच, एक एनएसजी अधिकारी जगदीश मैथानी ने बताया कि एनएसजी को सुबह करीब 11 बजे आईईडी के बारे में सूचना मिली थी। इसके बाद हमने बीडीएस के करीब 11 से 15 कर्मियों की एक टीम को मौके पर लगाया था।
यह भी पढ़ें
चंद घंटे में बढ़ा आतंक का साया....पंजाब, दिल्ली के बाद अब छत्तीसगढ़ में IED ब्लास्ट, SSB जवान जख्मी