भारत में कोरोना संक्रमण (corona virus) की तीसरी लहर का असर अगर खतरनाक साबित नहीं हो पाया है, तो उसकी एक वजह यहां की अधिक आबादी का वैक्सीनेशन है। WHO भी वैक्सीनेशन पर जोर दे रहा है। इस बीच कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में खबर आईं कि महाराष्ट्र में वैक्सीन की कमी के कारण अभियान में बाधा आ रही है। केंद्र सरकार ने इसे गलत बताया है।
नई दिल्ली. महाराष्ट्र में वैक्सीन की कमी बताने वाली मीडिया रिपोर्ट्स को लेकर केंद्र सरकार ने कहा है कि ये तथ्यात्मक रूप से सही नहीं हैं; राज्य के पास पर्याप्त मात्रा में वैक्सीन के डोज मौजूद हैं। केंद्र सरकार ऐसी खबरों का खंडन करते हुए कहा कि महाराष्ट्र के पास कोवैक्सिन की 24 लाख से अधिक डोज उपलब्ध हैं; जिन्हें लगाया जाना है। आज अतिरिक्त 6.35 लाख खुराक प्राप्त हुई हैं।
यह है सच्चाई
पीआईबी दिल्ली द्वारा महाराष्ट्र में वैक्सीन की कमी का आरोप लगाने वाली कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में आगे कहा गया है कि वैक्सीन की कमी के कारण राज्य सरकार टीकाकरण की गति को बढ़ाने में असमर्थ है। इस तरह की रिपोर्ट्स गलत हैं। 14 जनवरी 2022 की रिपोर्ट्स के अनुसार, को-विन पर उपलब्ध उनके साप्ताहिक खपत आंकड़ों के अनुसार, पात्र लाभार्थियों को कवर करने के लिए महाराष्ट्र द्वारा औसत खपत और एहतियाती खुराक प्रति दिन लगभग 2.94 लाख खुराक है। इसलिए, राज्य के पास पात्र लाभार्थियों को कोवैक्सिन के साथ कवर करने के लिए लगभग 10 दिनों के लिए पर्याप्त वैक्सीन है।
इसके अलावा, कोविशील्ड की राज्य के पास अब तक 1.24 करोड़ वैक्सीन मौजूद हैं। प्रति दिन 3.57 लाख की औसत खपत के साथ यह 30 दिनों से अधिक समय तक वैक्सीनेशन के लिए पर्याप्त हैं।
भारत में अब तक लगे 155.39 करोड़ टीके
राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत भारत में अब तक 155.39 करोड़ टीके लगाए जा चुके हैं। केंद्र सरकार के माध्यम से अब तक राज्यों/संघ राज्य क्षेत्रों को 157.50 करोड़ (1,57,50,62,435) से अधिक टीके की खुराक प्रदान की जा चुकी है। भारत का (मुफ्त चैनल) और प्रत्यक्ष राज्य खरीद श्रेणी के माध्यम से यह सप्लाई कर रहा है। 15.17 करोड़ (15,17,25,871) से अधिक शेष और अप्रयुक्त COVID वैक्सीन खुराक अभी भी राज्यों / केंद्रशासित प्रदेशों के पास उपलब्ध हैं, जिन्हें लगाया जाना है।
WHO ने वैक्सीनेशन दिया है जोर
कोरोना वायरस का प्रसार पूरी दुनिया में तेजी से फैल रहा है। ओमीक्रोन वैरिएंट के मामलों में लगातार उछाल देखा जा रहा है। इसी बीच विश्व स्वास्थ्य संगठन (World Health Organisation) के प्रमुख टेड्रोस एडनॉम घेब्रेयसस (Tedros Adhanom Ghebreyesus) ने कहा कि दुनियाभर के अस्पतालों में भर्ती कोरोना मरीजों में से अधिकांश लोगों ने कोरोना टीका नहीं लगवाया है। WHO प्रमुख टेड्रोस ने कहा कि कोरोना टीकाकरण इस वायरस के लक्षणों को कम करने तथा मृत्यु की आशंका को रोकने में अहम भूमिका निभाता है। इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि टीकाकरण से कोरोना से संक्रमण को नहीं रोका जा सकता है।
यह भी पढ़ें
WHO प्रमुख ने चेताया- ओमीक्रोन को हल्के में न लें, कोरोना संक्रमण को कम करने के लिए टीकाकरण जरूरी
coronavirus: यूएन की रिपोर्ट ने किया भारत को अलर्ट, एक दिन में मिले 2.64 लाख केस, ओमिक्रोन में 4.83% उछाल
Bharat Biotech का दावा: COVAXIN अब यूनिवर्सल वैक्सीन, बड़ों और बच्चों के लिए एक ही टीके का होगा इस्तेमाल