श्रीनगर के जकुरा में पुलिस के साथ मुठभेड़ में दो आतंकियों का सफाया, दो पिस्टल बरामद

Published : Feb 05, 2022, 06:31 AM IST
श्रीनगर के जकुरा में पुलिस के साथ मुठभेड़ में दो आतंकियों का सफाया, दो पिस्टल बरामद

सार

श्रीनगर शहर के जकुरा इलाके में आतंकियों और पुलिस के जवानों के बीच हुए मुठभेड़ में दो आतंकियों को मार गिराया गया। ये आतंकी आतंकी संगठन लश्कर- ए-तैयबा और टीआरएफ के सदस्य थे।

श्रीनगर। घाटी में आतंकियों के खिलाफ जम्मू कश्मीर पुलिस का अभियान जारी है। गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस आतंकियों के सफाये के लिए अभियान चला रही है, जिससे घाटी की शांति व्यवस्था भंग करने की साजिश रचने वाले आतंकियों को चुन-चुन कर मारा जा रहा है। इसी क्रम में शनिवार अहले सुबह हुए एक मुठभेड़ में दो आतंकियों का सफाया कर दिया गया। 

आईजीपी कश्मीर द्वारा ट्वीट कर दी गई जानकारी के अनुसार श्रीनगर शहर के जकुरा इलाके में आतंकियों और पुलिस के जवानों के बीच हुए मुठभेड़ में दो आतंकियों को मार गिराया गया। ये आतंकी आतंकी संगठन लश्कर- ए-तैयबा (Lashkar-e-Taiba ) और टीआरएफ के सदस्य थे। इनके पास से पुलिस ने दो पिस्टल और कई अन्य आपत्तिजनक सामग्री बरामद किया है।

 

मारे गए आतंकियों में से एक की पहचान इखलाक हाजम के रूप में हुई है। वह अनंतनाग के हसनपोरा में एचसी अली मोहम्मद की हालिया हत्या में भी शामिल था। दरअसल, 29 जनवरी को दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले के बिजबबेरा गांव के हसनपोरा तावेला इलाके में आतंकियों ने जम्मू-कश्मीर पुलिस के एक हेड कांस्टेबल की गोली मारकर हत्या कर दी। सिर में गोली लगने से मौके पर ही उसकी मौत हो गई थी। सिपाही की पहचान अली मोहम्मद गनी के रूप में की गई है। वह कुलगाम जिले में तैनात थे। 

30 जनवरी को मारे गए थे 5 आतंकी
इससे पहले 30 जनवरी को जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी हाथ लगी थी। सुरक्षाबलों ने दो अलग-अलग मुठभेड़ में पांच आतंकियों को मार गिराया था। मारे गए आतंकवादी पाकिस्तान स्थित आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद ( Jaish-e-Mohammed) से जुड़े थे। मारे गए आतंकियों में जैश कमांडर जाहिद वानी और एक पाकिस्तानी आतंकवादी भी शामिल था। आतंकियों के पास से भारी मात्रा में गोला बारूद जब्त किये गए थे।

 

ये भी पढ़ें

UAE में पकड़ा गया Mumbai Blast का आरोपी अबु बक्र, दाऊद इब्राहिम का है करीबी

Uttar Pradesh में दो सड़क हादसों में 8 की मौत, ट्रक के नीचे कार दबने से तीन पुलिसकर्मी मारे गए

पेरू के Nazca lines के पास पर्यटक विमान दुर्घटनाग्रस्त, सात लोगों की मौत

PREV

Recommended Stories

Weather Alert: अगले 5 दिन कोहरा, ठंड का डबल अटैक, दिल्ली से केरल तक का हाल जानिए
School Holiday Today: आज स्कूल खुले हैं या बंद? दिल्ली-यूपी से चेन्नई-केरल तक बड़ी अपडेट