श्रीनगर के जकुरा में पुलिस के साथ मुठभेड़ में दो आतंकियों का सफाया, दो पिस्टल बरामद

श्रीनगर शहर के जकुरा इलाके में आतंकियों और पुलिस के जवानों के बीच हुए मुठभेड़ में दो आतंकियों को मार गिराया गया। ये आतंकी आतंकी संगठन लश्कर- ए-तैयबा और टीआरएफ के सदस्य थे।

Asianet News Hindi | Published : Feb 5, 2022 1:01 AM IST

श्रीनगर। घाटी में आतंकियों के खिलाफ जम्मू कश्मीर पुलिस का अभियान जारी है। गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस आतंकियों के सफाये के लिए अभियान चला रही है, जिससे घाटी की शांति व्यवस्था भंग करने की साजिश रचने वाले आतंकियों को चुन-चुन कर मारा जा रहा है। इसी क्रम में शनिवार अहले सुबह हुए एक मुठभेड़ में दो आतंकियों का सफाया कर दिया गया। 

आईजीपी कश्मीर द्वारा ट्वीट कर दी गई जानकारी के अनुसार श्रीनगर शहर के जकुरा इलाके में आतंकियों और पुलिस के जवानों के बीच हुए मुठभेड़ में दो आतंकियों को मार गिराया गया। ये आतंकी आतंकी संगठन लश्कर- ए-तैयबा (Lashkar-e-Taiba ) और टीआरएफ के सदस्य थे। इनके पास से पुलिस ने दो पिस्टल और कई अन्य आपत्तिजनक सामग्री बरामद किया है।

Latest Videos

 

मारे गए आतंकियों में से एक की पहचान इखलाक हाजम के रूप में हुई है। वह अनंतनाग के हसनपोरा में एचसी अली मोहम्मद की हालिया हत्या में भी शामिल था। दरअसल, 29 जनवरी को दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले के बिजबबेरा गांव के हसनपोरा तावेला इलाके में आतंकियों ने जम्मू-कश्मीर पुलिस के एक हेड कांस्टेबल की गोली मारकर हत्या कर दी। सिर में गोली लगने से मौके पर ही उसकी मौत हो गई थी। सिपाही की पहचान अली मोहम्मद गनी के रूप में की गई है। वह कुलगाम जिले में तैनात थे। 

30 जनवरी को मारे गए थे 5 आतंकी
इससे पहले 30 जनवरी को जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी हाथ लगी थी। सुरक्षाबलों ने दो अलग-अलग मुठभेड़ में पांच आतंकियों को मार गिराया था। मारे गए आतंकवादी पाकिस्तान स्थित आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद ( Jaish-e-Mohammed) से जुड़े थे। मारे गए आतंकियों में जैश कमांडर जाहिद वानी और एक पाकिस्तानी आतंकवादी भी शामिल था। आतंकियों के पास से भारी मात्रा में गोला बारूद जब्त किये गए थे।

 

ये भी पढ़ें

UAE में पकड़ा गया Mumbai Blast का आरोपी अबु बक्र, दाऊद इब्राहिम का है करीबी

Uttar Pradesh में दो सड़क हादसों में 8 की मौत, ट्रक के नीचे कार दबने से तीन पुलिसकर्मी मारे गए

पेरू के Nazca lines के पास पर्यटक विमान दुर्घटनाग्रस्त, सात लोगों की मौत

Share this article
click me!

Latest Videos

रिटर्न मशीन हैं 7 Stocks..मात्र 1 साल रखें बढ़ेगा पैसा!
कहीं आपके घी में तो नहीं है जानवरों की चर्बी, ऐसे करें चेक । Adulteration in Ghee
New York में Hanumankind, आदित्य गढ़वी और देवी श्री की जोरदार Performance, PM Modi ने लगाया गले
मुजफ्फरनगर में क्यों भिड़ गए योगी के 2 मंत्री, जमकर हुई तू-तू, मैं-मैं । Anil Kumar । Kapil Dev
CM बनते ही दूसरी कुर्सी पर बैठी Atishi , आखिर क्यों बगल में खाली छोड़ दी 'गद्दी' । Arvind Kejriwal