तिरुमाला के वेंकेटेश्वर मंदिर में भारी भीड़ के बीच भगदड़, तीन श्रद्धालु घायल

आंध्र प्रदेश स्थित तिरुमाला वेंकटेश्वर मंदिर में मंगलवार को श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। लेकिन इस दौरान वहां भारी भीड़ के बीच भगदड़ मच गई। यह भगदड़ क्यों मची, इसका पता नहीं चला है।

Asianet News Hindi | Published : Apr 12, 2022 7:16 AM IST / Updated: Apr 12 2022, 03:02 PM IST

तिरुमाला। आंध्र प्रदेश स्थित तिरुमाला वेंकटेश्वर मंदिर में मंगलवार को श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। लेकिन इस दौरान वहां भारी भीड़ के बीच भगदड़ मच गई। यह भगदड़ क्यों मची, इसका पता नहीं चला है। लेकिन हादसे में तीन लोग घायल हो गए हैं। बताया जाता है कि श्रद्धालु सर्व दर्शन टिकट (Sarva darshan ticket) लेने पहुंचे थे। इसी दौरान अचानक धक्का-मुक्की के बीच भगदड़ मच गई। 

सर्वदर्शन टिकट सुविधा के जरिये सभी को नि:शुल्क दर्शन मिलता है। हालांकि, इसमें नंबर आने में काफी वक्त लगता है। नि:शुल्क सुविधा की वजह से यहां अक्सर काफी लंबी लाइन होती है। घटना के बारे में तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम ने बताया कि टिकट के लिए तीन काउंटर हैं, लेकिन मंगलवार को तीनों ही काउंटरों पर भीड़ अधिक हो गई। टीटीडी के पीआरओ रवि कुमार के मुताबिक भीड़ बढ़ने के कारण बिना टिकट दर्शन का फैसला किया गया। उन्होंने बताया कि इस फैसले के बाद भीड़ तो रही, लेकिन भगदड़ जैसी स्थिति नहीं है। पीआरओ के मुताबिक आगे से ऐसी स्थिति नहीं बने, इसकी व्यवस्थाएं की जा रही हैं। 

Latest Videos

Share this article
click me!

Latest Videos

PM Modi LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में जनसभा को संबोधित किया
घूंघट में महिला सरपंच ने अंग्रेजी में दिया जोरदार भाषण, IAS Tina Dabi ने बजाई तालियां
कांग्रेस को गणपति पूजा से भी है नफरत #Shorts
कोलकाता केसः डॉक्टरों के आंदोलन पर ये क्या बोल गए ममता बनर्जी के मंत्री
कौन सी चीज को देखते ही PM Modi ने खरीद डाली। PM Vishwakarma