दुर्गा पूजा पंडाल में भगदड़, 2 महिला और बच्चे की भीड़ से दबकर हो गई मौत

बिहार के गोपालगंज जिले में दुर्गा पूजा पंडाल में मची भगदड़ में दो महिलाओं सहित 1 बच्चे की मौत हो गई है। यह घटना महा नवमी की रात को पूजा पाठ के दौरान हुई।

 

Gopalganj Stampede. दुर्गा पूजा के दौरान बिहर के गोपालगंज में मची भगदड़ से दो महिलाओं और 1 बच्चे की मौत हो गई है। यह हृदय विदारक घटना महानवमी के दिन पूजा पाठ और दर्शन के दौरान हुई। इस घटना में 10 से ज्यादा लोगों के घायल होने की भी सूचना है। पूजा पंडाल में मची भगदड़ के बाद वहां अफरातफरी मच गई और दो महिलाओं सहित 1 बच्चे की भीड़ से दबकर मौत हो गई है। यह घटना बिहार के गोपालगंज में राजा दल दुर्गा पूजा पंडाल में हुई है।

स्थानीय पुलिस ने बताया कि घटना के बाद घायलों को सदर हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। इसके साथ ही पूजा पंडाल में सिक्योरिटी बढ़ाई गई है। ताकि भीड़ को नियंत्रित किया जा सके और इस तरह की घटना दोबारा न होने पाए। गोपालगंज के एसपी ने बताया कि पूजा पंडाल के गेट के पास भारी संख्या में लोगों के जमा होने और अंदर जाने के प्रयास में यह घटना हुई है। स्थानीय पुलिस के अनुसार रात करीब 8.30 बजे भगदड़ की सूचना पुलिस को मिली। जानकारी के अनुसार 1 बच्चा जमीन पर गिर गया जिसके बाद लोगों की भीड़ से दबकर मय गया। बच्चे को बचाने के लिए दो महिलाएं दौड़ी और उनकी भी मौत भीड़ से दबने की वजह से हो गई है।

Latest Videos

पुलिस ने बताया कि जब वहां पर भगदड़ मची तो लोगों ने अपनी जान बचाने की गरज से वहां से भागना चालू कर दिया। इससे भीड़ और भी अनियंत्रित हो गई और बच्चे महिला की मौत हो गई। बाद में पुलिस और प्रशासन के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और स्थिति को कंट्रोल किया गया। इसके बाद वहां पर पुलिस की भारी तैनाती कर दी गई। स्थानीय पुलिस ने कहा कि पूजा पंडालों में सुरक्षा के कोई इंतजाम नहीं होते हैं जिसकी वजह से इस तरह की घटनाएं सामने आती हैं। पुलिस ने एरिया के बाकी पूजा पंडालों का भी दौरा किया और सिक्योरिटी को मजबूत करने के निर्देश दिए हैं।

यह भी पढ़ें

Train Accident in Bangladesh: बांग्लादेश में दो ट्रेनों में जोरदार टक्कर, कम से कम 15 मौतें, 100 से अधिक हुए घायल

 

Share this article
click me!

Latest Videos

चुनाव नियमों में बदलाव को कांग्रेस की Supreme Court में चुनौती, क्या है पूरा मामला । National News
'अब पानी की नो टेंशन' Delhi Election 2025 को लेकर Kejriwal ने किया तीसरा बड़ा ऐलान
जौनपुर में कब्रिस्तान के बीचो-बीच शिवलिंग, 150 या 20 साल क्या है पूरी कहानी? । Jaunpur Shivling
'सोना सस्ता लहसुन अभी भी महंगा' सब्जी का भाव जान राहुल हैरान । Rahul Gandhi Kalkaji Sabzi Market
LIVE🔴: अटल बिहारी वाजपेयी जी के जन्म शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में 'अटल युवा महाकुम्भ' का उद्घाटन