हिंदू देवी-देवताओं पर टिप्पणी करने वाले कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी के शो को बेंगलुरू पुलिस ने नहीं दी परमिशन

फारूकी ने रविवार शाम को ‘डोंगरी टू नोव्हेयर'  (Dongri To no where)  की प्रस्तुति देने की योजना बनाई थी। नई दिल्ली (Delhi) के कर्टेन्स कॉल्स इवेंट के विशाल धूरिया और सिद्धार्थ दास ने बेंगलुरू में इस कार्यक्रम का आयोजन किया था। 
 

बेंगलुरू। बेंगलूरू पुलिस (Belgluru police) ने हिंदू दक्षिणपंथी संगठनों के प्रदर्शन के बीच रविवार को शहर में मुनव्वर फारूकी (munawar faruqui) के स्टैंडअप कॉमेडी (Standup Comedy) शो को मंजूरी देने से इनकार कर दिया। 
हिंदू संगठनों ने आरोप लगाया है कि कॉमेडियन ने अपने एक कार्यक्रम में हिंदुओं की भावनाओं को आहत किया था। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि हमने अनुमति देने से इनकार कर दिया है। वह आज किसी भी सार्वजनिक कार्यक्रम में प्रस्तुति नहीं देंगे।

पहले भी हिंदू देवी देवताओं के अपमान का केस चला
फारूकी ने रविवार शाम को ‘डोंगरी टू नोव्हेयर' प्रस्तुति देने की योजना बनाई थी। नई दिल्ली के कर्टेन्स कॉल्स इवेंट के विशाल धूरिया और सिद्धार्थ दास ने बेंगलुरू में इस कार्यक्रम का आयोजन किया था। बहरहाल, श्रीराम सेना और हिंदू जनजागृति समिति समेत विभिन्न दक्षिणपंथी संगठनों ने हास्य कलाकार के खिलाफ बेंगलुरू के पुलिस आयुक्त (police commissioner)को शिकायत दी थी। उन्होंने कॉमेडियन पर हिंदू देवताओं का तौर पर अपमान करके हिंदुओं की धार्मिक भावनाओं को आहत करने का आरोप लगाया। शहर में अशोकानगर पुलिस थाने के इंस्पेक्टर ने शनिवार को कार्यक्रम के आयोजकों को एक पत्र लिखकर उनसे कार्यक्रम रद्द करने को कहा, क्योंकि कॉमेडियन एक विवादास्पद शख्स है। इंस्पेक्टर ने कहा- माना जाता है कि मुनव्वर फारूकी विवादित शख्स हैं...कई राज्यों ने उनके हास्य कार्यक्रमों पर प्रतिबंध लगाया हुआ है। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh)के इंदौर (Indore)में तुकोजी पुलिस थाने में उनके खिलाफ एक मामला दर्ज है। उन्होंने कहा कि कई संगठन उनके कार्यक्रम का विरोध कर रहे हैं। इस कार्यक्रम से अशांति पैदा हो सकती है, शांति और सौहार्द्र भंग हो सकता है तथा कानून-व्यवस्था की स्थिति पैदा हो सकती है। पत्र में लिखा गया है, ‘‘अत:, ऐसा सुझाव दिया जाता है कि आपको फारूकी का स्टैंडअप कॉमेडी शो रद्द कर देना चाहिए। 

यह भी पढ़ें
UP News: UP-TET पेपर लीक मामले में CM के सख्त निर्देश, कहा- गैंगस्टर एक्ट के तहत होगी कार्रवाई
Government policy के तहत नए वाहन की खरीद पर मिलेगा डेढ़ लाख रुपए तक का Discount, देखें पूरी detail

 

Share this article
click me!

Latest Videos

जेल से बाहर क्यों है Adani? Rahul Gandhi ने सवाल का दे दिया जवाब #Shorts
'मणिपुर को तबाह करने में मोदी साझेदार' कांग्रेस ने पूछा क्यों फूल रहे पीएम और अमित शाह के हाथ-पांव?
Rescue Video: आफत में फंसे भालू के लिए देवदूत बने जवान, दिल को छू जाएगा यह वीडियो
कानूनी प्रक्रिया: अमेरिकी न्याय विभाग से गिरफ्तारी का वारंट, अब अडानी केस में आगे क्या होगा?
Jharkhand Election Exit Poll: कौन सी हैं वो 59 सीट जहां JMM ने किया जीत का दावा, निकाली पूरी लिस्ट