
नई दिल्ली। नए उद्यमियों को बढ़ावा देने और स्टार्टअप्स के लिए सबसे बेहतर माहौल गुजरात और कर्नाटक में मिल रहा है। नए बिजनेसमेन या स्टार्टअप्स को सबसे बढ़िया इको सिस्टम ये राज्य (Best States for Startups in India) दे रहे हैं। देश के विभिन्न राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों के बीच में हुई रैंकिंग में गुजरात व कनार्टक टॉप पोजिशन पर रहे हैं। वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने राज्यों की स्टार्टअप रैंकिंग 2021 जारी की है। गोयल ने सभी स्टेक होल्डर्स को वर्तमान में तीसरे स्थान से दुनिया में नंबर एक स्टार्ट-अप इको सिस्टम बनने की इच्छा रखने का सुझाव दिया।
केंद्र सरकार ने जारी किया है लिस्ट
उद्योग और आंतरिक व्यापार को बढ़ावा देने वाले विभाग (DPIIT) द्वारा राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की रैंकिंग जारी की गई है। इसमें राज्यों को नए उद्यमियों व स्टार्टअप के लिए इको सिस्टम विकसित करने में उठाए गए उपायों के आधार पर रैंक किया गया है। गुजरात और कर्नाटक को सर्वश्रेष्ठ राज्य के रूप में शामिल किया गया है।
कम आबादी वाला मेघालय भी सर्वश्रेष्ठ राज्यों में शामिल
एक करोड़ से कम आबादी वाले छोटे राज्यों में मेघालय को सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाला राज्य घोषित किया गया है। रैंकिंग उभरते उद्यमियों को बढ़ावा देने के लिए स्टार्टअप इको सिस्टम को विकसित करने के लिए की गई पहल पर आधारित है। लगातार तीसरी बार, गुजरात को सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले के रूप में स्थान दिया गया। इस प्रैक्टिस का उद्देश्य राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों (यूटी) को अपने स्टार्टअप इको सिस्टम को विकसित करने और एक-दूसरे की सर्वोत्तम प्रथाओं से सीखने में सहायता करना है।
24 राज्य व 7 केंद्र शासित प्रदेशों के बीच रैंकिंग
24 राज्यों और 7 केंद्र शासित प्रदेशों में यह रैंकिंग कराई गई है। इन राज्यों को पांच कैटेगरी में रखा गया है-सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले, शीर्ष प्रदर्शन करने वाले लीडर, महत्वाकांक्षी लीडर और उभरते स्टार्टअप इको सिस्टम। एक करोड़ से कम की आबादी के आधार पर इन पांच श्रेणियों के तहत राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को भी स्थान दिया गया था।
टॉप प्रदर्शन करने वाले राज्य
केरल, महाराष्ट्र, ओडिशा, तेलंगाना और जम्मू और कश्मीर को शीर्ष प्रदर्शन करने वालों के रूप में वर्गीकृत किया गया था। पंजाब, तमिलनाडु, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, अरुणाचल प्रदेश और गोवा को लीडर्स की कैटेगरी में रखा गया है। आकांक्षी नेताओं की श्रेणी में राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में छत्तीसगढ़, दिल्ली, मध्य प्रदेश, राजस्थान, चंडीगढ़, पुडुचेरी और नागालैंड शामिल हैं। रैंकिंग के अनुसार, उभरते हुए स्टार्टअप इकोसिस्टम की श्रेणी में आंध्र प्रदेश, बिहार, मिजोरम और लद्दाख शामिल हैं। डीपीआईआईटी के सचिव अनुराग जैन ने कहा कि यह अभ्यास देश में स्टार्टअप के लिए कारोबारी माहौल को आसान बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।
केंद्रीय मंत्री ने जारी की स्टार्टअप रैंकिंग
वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने राज्यों की स्टार्टअप रैंकिंग 2021 जारी की है। गोयल ने सभी स्टेक होल्डर्स को वर्तमान में तीसरे स्थान से दुनिया में नंबर एक स्टार्ट-अप इको सिस्टम बनने की इच्छा रखने का सुझाव दिया। उन्होंने कहा कि सरकार ने फंड ऑफ फंड्स, सीड फंड स्कीम, तीन साल के लिए आयकर छूट और एंजेल टैक्स के मुद्दे को हल करने जैसी पहलों के माध्यम से एक नियंत्रक के बजाय स्टार्टअप्स के लिए प्रोत्साहन के रूप में काम किया है। ओएनडीसी (डिजिटल कॉमर्स के लिए ओपन नेटवर्क) पर मंत्री ने कहा कि अगले पांच वर्षों में यह पहल ई-कॉमर्स क्षेत्र का लोकतंत्रीकरण करेगी। उन्होंने कहा कि तीन कंपनियां 100 अरब या ट्रिलियन-डॉलर की कंपनियां बनने के बजाय, आपके पास एक अरब-डॉलर की 1,000 कंपनियां होंगी, यही ओएनडीसी के पास करने की शक्ति है।
Read this also:
ये मॉडल नहीं ड्राइवर है, 3 करोड़ की ट्रक में सड़क पर निकलती है तब देखिए इसका ग्लैमरस अंदाज
टीचर ने नशे में लड़के से किया रोमांस, प्रेग्नेंट हुई तो पता चला वह उसका स्टूडेंट रह चुका था
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.