स्टार्टअप स्टार्स के साथ UK के पीएम से मिले केन्द्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर,कहा- फ्यूचर पार्टनरशिप पर हुई बात

केंद्रीय राज्यमंत्री चंद्रशेखर ने बताया कि न्यू इंडिया स्टार्टअप स्टार्स के साथ यूके के पीएम बोरिस जॉनसन व मिनिस्टर के साथ हुई मीटिंग में दोनों देशों के बीच फ्यूचर के कोलाबोरेशन और पार्टनरशिप पर भी विस्तृत चर्चा की गई।

नई दिल्ली। केंद्रीय उद्यमिता, कौशल विकास व आईटी राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर (Rajeev Chandrashekhar) के नेतृत्व में न्यू इंडिया के स्टार्टअप स्टार्स ने शुक्रवार को यूके के पीएम बोरिस जॉनसन और मंत्री Paul Scully से मुलाकात की है। भारत में स्टार्टअप इंडिया को पिछले सात सालों में मिली उड़ान और इसके लिए यहां डेवलप हुए बेहतरीन इको सिस्टम पर चर्चा की गई। केंद्रीय राज्यमंत्री चंद्रशेखर ने बताया कि न्यू इंडिया स्टार्टअप स्टार्स के साथ यूके के पीएम बोरिस जॉनसन व मिनिस्टर के साथ हुई मीटिंग में दोनों देशों के बीच फ्यूचर के कोलाबोरेशन और पार्टनरशिप पर भी विस्तृत चर्चा की गई।

इंडिया ग्लोबल फोरम में शामिल हुए कई दिग्गज स्टार्टअप

Latest Videos

यूके के इंडिया ग्लोबल फोरम में केंद्रीय राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने न्यू इंडिया स्टार्टअप्स के प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व किया। उन्होंने पीएम बोरिस जॉनसन व अन्य जिम्मेदारों से न्यू इंडिया स्टार्टअप्स, इनोवेशन की जानकारी दी। डेलीगेशन ने भविष्य में यूके के साथ इनोवेशन व टेक्नालॉजी के आपसी सहयोग व आदान-प्रदान को लेकर भी चर्चाएं की। दोनों देशों ने विशेषज्ञों ने एक दूसरे के सहयोग से आगे बढ़ने को लेकर भविष्य की संभावनाओं पर विचार विमर्श किया। 

 

भारत डिजिटल युग में बहुत आगे पहुंच चुका

इससे पहले गुरुवार को, राजीव चंद्रशेखर ने यूके-इंडिया वीक के दूसरे दिन 'शेपिंग द फ्यूचर ऑफ डिजिटल इन यूके-इंडिया रिलेशनशिप' विषय पर सत्र के दौरान विस्तार से बात की। उन्होंने कहा कि कि भारत एक दशक पहले जहां था उससे बहुत आगे है। 5जी युग में भारतीय इनोवेशन और आईडियाज ग्लोबली तैयार हैं। उन्होंने आगे कहा कि भारत और यूके दोनों ही इनोवेशन अर्थव्यवस्था का तेजी से विस्तार करना चाहते हैं और यह तकनीक भविष्य में सहयोगात्मक प्रयासों से निर्धारित होगी।

मंत्री ने कहा कि भारत डिजिटल अर्थव्यवस्था को कुल अर्थव्यवस्था का 25 प्रतिशत बनाना चाहता है। उन्होंने कहा कि प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा निर्धारित दृढ़ लक्ष्यों ने भारत को 2025 तक एक ट्रिलियन-डॉलर की डिजिटल अर्थव्यवस्था बनने की राह पर ला दिया है।

कौन-कौन इस डेलीगेशन का हिस्सा रहे

यूके पहुंचे इस डेलीगेशन का हिस्सा पॉलीगॉन, कू, बिल्डर.एआई, नायका, सेफएक्सपे जैसे यूनिकॉर्न और स्टार्टअप्स थे। इस डेलीगेशन मीट के बाद भविष्य में भारतीय स्टार्टअप्स को वैश्विक स्तर पर इनोवेशन व टेक्निकल सपोर्ट व कोलाबोरेशन में सहयोग की संभावनाएं हैं। भारतीय दल ने यह भी चर्चा किया कि किस तरह पिछले सात सालों में भारत में स्टार्टअप्स के इको सिस्टम को मिल रहा है। युवा कैसे अपने आईडियाज और इनोवेशन को सरकार की बेहतर नीतियों के चलते आगे लेकर जा रहे हैं। भारत में स्टार्टअप्स आइडियाज ग्लोबली असेप्ट किए जा रहे हैं और युवाओं को पहचान मिल रही है। यूनियन मिनिस्टर राजीव चंद्रशेखर ने बताया कि अब यहां के युवा रोजगार दे रहे हैं। 

यह भी पढ़ें:

सुप्रीम कोर्ट की सख्ती के बाद Nupur Sharma की हो सकती है गिरफ्तारी, जजों की फटकार से कईयों की सांसें अटकी

Nupur Sharma के बयान से कैसे हो रही किरकिरी...केंद्र सरकार को संभालना पड़ा है मोर्चा

नुपुर शर्मा ने मांगी माफी, ट्वीट कर जारी किया माफीनामा, पैगंबर मुहम्मद के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी पर हंगामा

Share this article
click me!

Latest Videos

महाराष्ट्र में महायुति की ऐतिहासिक जीत के साथ महा विकास अघाड़ी को लगा है एक और जबरदस्त झटका
दिल्ली में बुजुर्गों के लिए बड़ी खुशखबरी! AAP ने दिया बहुत बड़ा तोहफा
संभल मस्जिद विवाद: हिंसा के बाद इंटरनेट सेवा पर रोक, स्कूल-कॉलेज बंद
राज्यसभा में सभापति जगदीप धनखड़ और मल्लिकार्जुन खड़गे के बीच हुई तीखी बहस
संभल जामा मस्जिद: क्यों उग्र हो गई भीड़, हालात हुए तनावपूर्ण । Sambhal Jama Masjid Dispute