दिल्ली के जहांगीरपुरी में दो गुटों के बीच फिर उपद्रव, पत्थरबाजी में कई गाड़ियों के कांच टूटे, 2 आरोपी अरेस्ट

Published : Jun 08, 2022, 10:40 AM ISTUpdated : Jun 08, 2022, 10:43 AM IST
दिल्ली के जहांगीरपुरी में दो गुटों के बीच फिर उपद्रव, पत्थरबाजी में कई गाड़ियों के कांच टूटे, 2 आरोपी अरेस्ट

सार

उत्तर पश्चिमी दिल्ली के जहांगीरपुरी में हनुमान जयंती पर हुई हुई हिंसा (Jahangirpuri violence) का मामला अभी पूरी तरह से ठंडा भी नहीं पड़ा था कि 7 जून की रात यहां फिर कुछ उपद्रवियों ने पथराव किया। इन लोगाों ने कुछ व्हीकल्स के कांच तोड़ दिए। हंगामा काफी देर तक चलता रहा। इस मामले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है।

नई दिल्ली. उत्तर पश्चिमी दिल्ली का जहांगीरपुरी इलाका एक फिर बदनाम हुआ है। जहांगीरपुरी में हनुमान जयंती पर हुई हुई हिंसा (Jahangirpuri violence) का मामला अभी पूरी तरह से ठंडा भी नहीं पड़ा था कि 7 जून की रात यहां फिर कुछ उपद्रवियों ने पथराव किया। इन लोगाों ने कुछ व्हीकल्स के कांच तोड़ दिए। हंगामा काफी देर तक चलता रहा। इस मामले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने कहा कि उनकी पहचान विशाल (18) और वीरू (18) के रूप में हुई है। दोनों लखी पार्क, जहांगीरपुरी के निवासी हैं।

शराब पीकर किया हंगामा
पुलिस ने कहा कि आरोपियों ने शराब के नशे में उपद्रव किया। पुलिस ने कहा कि यह घटना उस समय हुई, जब जहीर विशाल और वीरू सहित अपने दोस्तों के साथ दो-तीन दिन पहले एक अन्य गुट के सदस्यों के साथ हुई बहस का बदला लेने के लिए एक रिहायशी इलाके में गया था। डिप्टी कमिश्नर ऑफ पुलिस (उत्तर पश्चिम) उषा रंगनानी ने बताया कि मंगलवार को रात करीब 10.45 बजे महेंद्र पार्क थाने में झगड़े, पथराव और वाहनों को नुकसान पहुंचाने के संबंध में दो पीसीआर कॉल प्राप्त हुई। पूछताछ में पता चला कि जहीर नाम का एक व्यक्ति अपने कुछ दोस्तों के साथ जहांगीरपुरी के आई ब्लॉक में समीर और शोएब की तलाश में गया था, जिसके साथ दो-तीन दिन पहले उसकी बहस हुई थी। ये सभी नशे में थे और जब वे उन्हें नहीं ढूंढ पाए, तो उन्होंने पथराव किया। इससे तीन गाड़ियों के कांच टूट गए। 

pic.twitter.com/XmF6EQ2Cmi

फसाद के पीछे साम्प्रदायिक मुद़्दा नहीं
पुलिस ने कहा कि इस झगड़े में  कोई सांप्रदायिक एंगल नहीं है, क्योंकि दोनों ही गुट एक ही समुदाय के हैं। इस घटना में कोई भी घायल नहीं हुआ है। आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है। बाकी आरोपियों को पता लगाया जा रहा है। बता दें कि जहांगीरपुरी में 16 अप्रैल को हनुमान जयंती के अवसर पर एक जुलूस के दौरान पथराव के बाद हिंसा फैल गई थी। इस दौरान पथराव और गोलीबारी में कम से कम आठ पुलिसकर्मी और स्थानीय निवासी घायल हो गए थे। इस मामले में मुख्य आरोपी मोहम्मद अंसार के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग के तहत भी जांच हो रही है।

यह भी पढ़ें
कानपुर हिंसा की साजिश में शामिल थे पीएफआई के सदस्य, व्हाट्सएप चैट से लगातार बातचीत के खुले राज
जोधपुर में दो पक्षों में मारपीट: मामूली सी बात पर उलझ गए दो पक्ष, कमिश्नर ने कहा- यह दो समुदायों की लड़ाई नहीं

 

PREV

Recommended Stories

गोवा नाइटक्लब आग: 23 मौतें, 50 घायल-क्या यह सिर्फ हादसा था या जानबूझकर अनदेखी?
इंडिगो ने फिर उड़ान भरी: 95% नेटवर्क दुरुस्त-क्या आज ऑपरेशन पूरी तरह नॉर्मल हो पाएगा?