उत्तराखंडः बॉर्डर एरिया के गांवों में पर्यटन को बढ़ावा, कुछ ऐसे बदल जाएगी तस्वीर

उत्तराखंड (Uttarakhand) में भारत-चीन सीमा से सटे जोहार वैली की सुंदरता देखने ही लायक है। लेकिन सीमा पर बसे गांवों की बदहाली के कारण यह खूबसूरत घाटी वीरान दिखती है। हालांकि कुछ पूर्व ब्यूरोक्रेट्स व पैरामिलिट्री से जुड़े अधिकारियों ने इन गांवों को पुनर्जीवित करने का संकल्प लिया है।
 

rohan salodkar | Published : Jun 8, 2022 5:07 AM IST / Updated: Jun 08 2022, 11:03 AM IST

पिथौरागढ़ः उत्तराखंड (Uttarakhand) में जोहार घाटी के सीमावर्ती गांवों के विकास के लिए कुछ पूर्व नौकरशाह व पैरामिलिट्री फोर्स से जुड़े लोग एक साथ आये हैं। इन अधिकारियों ने फैसला किया है कि रिटायरमेंट के बाद की लाइफ वे इन दर्जनों गांवों को बनाने, बसाने में बितायेंगे। अधिकारियों की इस पहल से बॉर्डर एरिया के गांव फिर से गुलजार हो सकते हैं।

क्यों पड़ी जरूरत 
पूर्व ब्यूरोक्रेट्स व पैरामिलिट्री अधिकारियों का मानना है कि इन गांवों को बेहतर बनाना है तो यहां के पारंपरिक उद्योग को बहाल करना होगा। इनका यह भी कहना है कि इन गांवों के आसपास एडवेंचर स्पोर्ट्स को बढ़ावा देने से विकास होगा। गांव में रोजगार के साधन बनेंगे और स्थानीय पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा। ऐसा इसलिए भी जरूरी है क्योंकि उत्तराखंड के बॉर्डर एरिया से पलायन ज्यादा होता है। रोजगार की तलाश में लोग इन जगहों को छोड़कर दूसरे शहरों में जाते हैं।

केंद्र व राज्य सरकार से मदद
पूर्व आईएएस अधिकारी सुरेंद्र सिंह पंगति की अगुवाई में सोमवार को मुंशियारी में एक बैठक की गई। जहां वक्ताओं ने कहा कि इन गांवों में पारंपरिक उद्योग और एडवेंचर स्पोर्ट्स को बढ़ावा देने के लिए केंद्र व राज्य सरकारों की मदद ली जाएगी। केंद्रीय व राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं के माध्यम से यह काम संभव है।

क्या कहते हैं अधिकारी
मल्ला जोहार विकास समिति के बैनर तले हुई मीटिंग में समिति के प्रमुख व पूर्व आईटीवीपी अधिकारी श्रीराम सिंह धर्मसक्तू ने कहा कि 1962 में हुए भारत-चीन युद्ध के बाद से यहां के पारंपरिक उद्योग बर्बाद हो गये। जिसके बाद गांव के लोग दूसरे उद्योगों की तलाश में यहां से पलायन करने लगे। मीटिंग में शामिल ज्यादातर अधिकारियों ने माना कि सरकार के सहयोग से यहां लकड़ी के उद्योग और मेडिकल प्लांट्स की खेती शुरू कराई जानी चाहिए।

एडवेंचर स्पोर्ट्स की दरकार
अधिकारियों ने कहा कि हाल ही में ब्यास वैली में साइकिल रैली आयोजित की गई जो काफी सफल रही। इस तरह के एडवेंचर स्पोर्ट्स जोहार वैली में भी कराये जाने चाहिए। इसके साथ ही गांवों में कनेक्टिविटी में सुधार होना चाहिए। जाड़े के दिनों में लोगों का पलायन रोकने के लिए इनकी मदद की जानी चाहिए। पुराने रूट को फिर से शुरू किया जाना चाहिए, ताकि आवागमन बेहतर हो सके।

पर्यटकों को मिले सुविधा
मीटिंग के दौरान वक्ताओं ने यह भी कहा कि पर्यटकों को इनर लाइन परमिट कानून में छूट मिलनी चाहिए ताकि ज्यादा से ज्यादा पर्यटक यहां पहुंच सकें। कहा कि एशिया के सबसे बड़े ग्लेशियर मिलान को देखने आने वाले पर्यटकों के लिए पीने के शुद्ध पानी, अच्छी सड़कों और लाइट की व्यवस्था हो, ताकि इन गांवों को भी विकसित किया जा सके।

Share this article
click me!