केरल में एक दिन में मिले 50,812 कोरोना संक्रमित, रविवार को सख्त पाबंदियां लागू

Published : Jan 30, 2022, 07:13 AM IST
केरल में एक दिन में मिले 50,812 कोरोना संक्रमित, रविवार को सख्त पाबंदियां लागू

सार

 केरल में रविवार को कोविड-19 के बढ़ते मामलों के मद्देनजर सख्त पाबंदियां लगाई गई हैं। शनिवार को राज्य के 50,812 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई थी। 

तिरुवनंतपुरम। केरल में रविवार को कोविड-19 के बढ़ते मामलों के मद्देनजर सख्त पाबंदियां लगाई गई हैं। शनिवार को राज्य के 50,812 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई थी। इसके साथ ही कोविड-19 से आठ लोगों की मौत हो गई थी। 

इन आठ मौतों के साथ राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने 86 मौतों की भी सूचना दी है जो दस्तावेजों की कमी के कारण देर से बताई गई हैं। 311 मौतें सुप्रीम कोर्ट द्वारा आदेशित सुलह के प्रयासों के अनुसार जोड़ दी गई हैं। अब राज्य में कुल कोविड हताहतों की संख्या 53,191 हो गई है। पिछले 24 घंटों में कुल 1,10,970 सैंपल की जांच की गई। 

एर्नाकुलम में मिले 11 हजार नए संक्रमित
एर्नाकुलम जिले में एक दिन में 11,103 मामले सामने आए। तिरुवनंतपुरम में 6,647 नए मामले सामने आए। इसी तरह कोझिकोड में 4,490, कोट्टायम में 4,123, त्रिशूर में 3,822, कोल्लम में 3,747, मलप्पुरम में 2,996, पलक्कड़ में 2,748, कन्नूर में 2252 और अलाप्पुझा में 2,213, इडुक्की में 2,176, वायनाड में 1,936 और कासरगोड में 966 नए मामले मिले हैं। राज्य में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 3,36,202 है। इनमें से 3.4 प्रतिशत लोग अस्पताल में भर्ती हैं। शनिवार को 402 स्वास्थ्य कर्मियों की रिपोर्ट कोविड पॉजिटिव आई। 

रविवार को सख्त पाबंदियां
केरल में रविवार को कोविड-19 के बढ़ते मामलों के मद्देनजर सख्त पाबंदियां लगाई गई हैं। राज्य सरकार ने इससे पहले दो रविवार को लॉकडाउन की तरह पाबंदियों की घोषणा की थी। यह दूसरा रविवार है।

क्या रहेगा खुला?

  • केवल दूध, समाचार पत्र, मछली, मांस, फल-सब्जियां और आवश्यक सामान बेचने वाली दुकानों को दिन में खोलने की अनुमति है।
  • मेडिकल स्टोर खुले रहेंगे।
  • आपातकालीन यात्रा की अनुमति है। यात्रा करते समय आपातकालीन प्रकृति को साबित करने वाले दस्तावेज दिखाने होंगे। 
  • पूर्व में निर्धारित परीक्षाओं में कोई परिवर्तन नहीं होगा। तत्काल परिवहन की आवश्यकता वाले लोगों की सहायता के लिए लंबी दूरी की यात्रा करने वाली बसें सड़क पर होंगी।

 

ये भी पढ़ें

कोरोना से जुड़ी 2 News: बाजार में जल्द एक और रैपिड एंटीजन जांच किट, 2 फरवरी को COVID Charcha में पूछे सवाल

Corona Virus: नीचे आया संक्रमण का ग्राफ, बीते दिन मिले 2.35 लाख नए केस; पॉजिटिविटी रेट भी 13.39%

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

Nitin Nabin: मोदी ने कराया BJP के बॉस का मुंह मीठा, नितिन नबीन के पदभार ग्रहण की खास तस्वीरें
Nitin Nabin: बीजेपी बॉस के घर में चलता है अलग सिस्टम, पत्नी ने बताया क्यों नहीं होता झगड़ा