तीन बार दबोचा, वॉशरूम में बंद किया...गार्गी कॉलेज में इस घटना के बाद वहां पहुंची स्वाति मालीवाल

दिल्ली के गार्गी कॉलेज के वार्षिक महोत्सव के दौरान 6 फरवरी को कुछ लड़के, जो कॉलेज के छात्र नहीं थे वो कैंपस में घुस आए और उन्होंने छात्राओं से अभद्रता शुरू कर दी। जिसके बाद वहां, दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाती मालीवाल भी पहुंची।

Asianet News Hindi | Published : Feb 10, 2020 7:04 AM IST

नई दिल्ली. दिल्ली के गार्गी कॉलेज के वार्षिक महोत्सव के दौरान कॉलेज की लड़कियों से दुर्व्यवहार का मामला सामने आने के बाद हड़कंप मचा हुआ है। एक ओर जहां पुलिस मामले की जांच कर रही है। वहीं, दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाती मालीवाल भी पहुंची। जहां, उन्होंने छात्राओं से बात की। इसके साथ ही उन्होंने बाहरी लोगों द्वारा यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है।

यौन उत्पीड़न की शिकार हुई लड़कियों ने अपनी आपबीती सुनाई है। जिसमें आरोप है कि 6 फरवरी को हुए कार्यक्रम के दौरान कुछ लड़के, जो कॉलेज के छात्र नहीं थे वो कैंपस में घुस आए और उन्होंने अभद्रता शुरू कर दी। वहीं, पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। हालांकि, अभी तक कोई शिकायत नहीं दर्ज कराई गई है।

Latest Videos

'Reverie'  फेस्टिवल के दौरान हुई घटना

दिल्ली के गार्गी कॉलेज की छात्राओं ने आरोप लगाया है कि 6 फरवरी को शराब पीकर कुछ बाहरी लोग कॉलेज कैंपस में घुस गए। उन्होंने लड़कियों के साथ छेड़खानी और बदतमीजी शुरू कर दी। गार्गी कॉलेज की लड़कियों का कहना है कि 3 दिनों तक चलने वाले फेस्टिवल 'Reverie' के दौरान यह हादसा हुआ।  

छात्राओं ने कहा कि बाहरी लोग कॉलेज का दरवाजा फांदकर अंदर आ गए लड़कियों को जबरन दबोचा, उन्हें बाथरूम में बंद कर दिया और उनके साथ बदतमीजी की। छात्राओं का आरोप है कि जो लोग कॉलेज के अंदर घुसे वे नजदीक में ही CAA के समर्थन में रैली कर रहे थे। 

लड़कियों के सामने किया मास्टरबेट 

गार्गी कॉलेज की एक छात्रा ने ट्वीट में लिखा, "अधेड़ किस्म के कुछ शराब पीए हुए मर्द हमारे साथ बदतमीजी कर रहे थे। उन्होंने हमारे सामने छेड़छाड़ की और हमारे सामने मास्टरबेट किया। मुझे कुछ लोगों ने भीड़ में तीन बार दबोच लिया...और जब मैं चिल्लाई तब वे हंस रहे थे।"

एक लड़की ने बताया कि "वे लोग ट्रक में आए और शाम को फेस्ट के दौरान कैंपस में घुस गए। वे कई घंटों तक लड़कियों से बदमाशी करते रहे।"

लड़कियों को दबोचा गया 

एक दूसरे पोस्ट में चश्मदीद ने लिखा, "लड़कियों को दबोचा गया, उन्हें वाशरूम में बंद कर दिया गया, ग्रीन पार्क मेट्रो तक पीछा किया गया। उनके साथ बदतमीजी की गई।  एक छात्रा ने कहा कि जब वे इस मामले की शिकायत लेकर कॉलेज प्रशासन के पास गए तो कॉलेज की ओर से कहा गया कि अगर उन्हें सुरक्षा को लेकर इतनी चिंता है तो उन्हें कार्यक्रम में नहीं आना चाहिए। 

Share this article
click me!

Latest Videos

क्यों फिर आमने-सामने डॉक्टर्स और ममता सरकार, क्या है 'हल्लाबोल' का कारण
LIVE: पेरिस ओलंपिक और पैरालंपिक खेलों में पदक जीतने वाले एथलीटों और कोचों के लिए सम्मान कार्यक्रम
Israel Lebanon War के बीच Iran ने बरसाई सैकड़ों मिसाइलें, नेतन्याहू ने कर दिया बड़ा ऐलान
Kolkata RG Kar Medical Collage Case LIVE: कोलकाता आरजी कर मेडिकल कॉलेज मामले की सुनवाई
PM Modi LIVE: हरियाणा के पलवल में एक सार्वजनिक बैठक