गांधी मैदान के पास घर में हुए दो जोरदार धमाके, कई किलोमीटर तक सुनाई दी गूंज; सात जख्मी

Published : Feb 10, 2020, 10:39 AM ISTUpdated : Feb 10, 2020, 10:52 AM IST
गांधी मैदान के पास घर में हुए दो जोरदार धमाके, कई किलोमीटर तक सुनाई दी गूंज; सात जख्मी

सार

पटना के गांधी मैदान इलाके में सोमवार की सुबह आठ बजे एक मकान में जोरदार बम विस्फोट हुआ। इस धमाके में सात लोगों के घायल होने की खबर सामने आई है। सभी घायलों को पीएमसीएच में भर्ती कराया गया है।

पटना. पटना के गांधी मैदान इलाके में सोमवार की सुबह आठ बजे एक मकान में जोरदार बम विस्फोट हुआ है, जिसमें दो घर ध्वस्त हो गए हैं। इस धमाके में सात लोगों के घायल होने की खबर सामने आई है। सभी घायलों को पीएमसीएच में भर्ती कराया गया है। धमाका इतना जोरदार था कि दो मकान बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए हैं। धमाके की गूंज कई किलोमीटर तक सुनाई दी।

पुलिस बोली सिलेंडर ब्लास्ट, लोग बोले साजिश

इस मामले में सिटी एसपी ने कहा कि देखकर लग रहा है कि घर में रखा छोटा सिलिंडर फट गया है, जांच की जा रही है। इस पर स्थानीय लोगों ने एक सुर में कहा कि पुलिस झूठ बोल रही है। सिलिंडर फटता तो आग लगती, बदबू आती, लेकिन सिलिंडर का कोई अवशेष नहीं मिले हैं। ये बड़े बम विस्फोट की घटना है, लोग जिस तरह से घायल हैं, उससे साफ लग रहा है कि बम विस्फोट हुआ है। 

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

45 लाख के गहने देख भी नहीं डोला मन, सफाईकर्मी की ईमानदारी देख सीएम ने दिया इनाम
बाइक पर पत्नी ने 27 सेकेंड में पति को जड़े 14 थप्पड़, देखें Viral Video