हम नहीं सुधरेंगे: IAS अफसर ने खतरे में डाली कई लोगों की जिंदगी, क्वारंटाइन से भागकर पहुंचा घर

कोरोना वायरस का संकट बढ़ता ही जा रहा है। इसे रोकने के लिए 21 दिनों का लॉकडाउन भी लगाया गया है। लेकिन इस सब के बावजूद कई लोग ऐसे हैं जो सरकार के आदेशों को नहीं मानकर खुद की और अपने परिवार समेत ना जाने कितने लोगों की जान को खतरे में डाल रहे हैं।

Asianet News Hindi | Published : Mar 27, 2020 6:41 AM IST

कोल्लम. कोरोना वायरस का संकट बढ़ता ही जा रहा है। इसे रोकने के लिए 21 दिनों का लॉकडाउन भी लगाया गया है। लेकिन इस सब के बावजूद कई लोग ऐसे हैं जो सरकार के आदेशों को नहीं मानकर खुद की और अपने परिवार समेत ना जाने कितने लोगों की जान को खतरे में डाल रहे हैं। ऐसा ही मामला केरल के कोल्लम से सामने आया है। यहां कोल्लम जिले में तैनात आईएएस अफसर सब कलेक्टर क्वारंटाइन से भागकर अपने घर पहुंच गए। सब कलेक्टर अनुपम मिश्रा हाल ही में सिंगापुर से लौटे थे। उन्हें प्रशासन ने 14 दिन घर पर रहने के लिए कहा था। 

अनुपम मिश्रा पिछले दिनों छुट्टी पर थे और सिंगापुर गए थे। जब वे 18 मार्च को ड्यूटी पर लौटे तो उन्हें क्वारंटाइन में रहने की सलाह दी गई। लेकिन जब उन्हें देखने के लिए मेडिकल वर्कर घर पहुंचे तो वे घर पर नहीं थे और उनके घर पर ताला लगा था।

Latest Videos

सब कलेक्टर पर होगी कार्रवाई
कोल्लम के जिला कलेक्टर बी अब्दुल नजीर ने मीडिया से बातचीत में कहा, इस मामले में राज्य सरकार को रिपोर्ट सौंपी जा चुकी है। साथ ही अनुपम के इस रवैये को गंभीर चूक की श्रेणी में रखा गया है। उन्होंने बताया, इस मामले में जांच भी बैठाई गई है। साथ ही कलेक्टर ने कड़ी कार्रवाई के भी संकेत दिए। 

कानपुर में मिली लोकेशन
जब अब्दुल नजीर को पता चला कि अनुपम क्वारंटाइन से भाग चुके हैं, तो उन्होंने संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन कोई संपर्क नहीं हो पाया। इसके बाद नजीर ने पुलिस से संपर्क किया और अनुपम का नंबर ट्रेस करने को कहा। अनुपम की लोकेशन कानपुर, उत्तर प्रदेश में मिली।

Share this article
click me!

Latest Videos

कौन थी महालक्ष्मीः हेमंत से शादी-अशरफ से दोस्ती, नतीजा- बॉडी के 40 टुकड़े । Bengaluru Mahalakshmi
आखिर क्यों 32 दिन में दोबारा जेलेंस्की से मिले PM Modi, सामने आया बड़ा प्लान
दारोगा की घूस में निपट गए दीवानजी, घसीटते ले गई टीम #Shorts
सिर्फ एक क्लिक आपको पहुंचा सकता है जेल, आपके फोन में भी तो नहीं हैं ऐसे वीडियो । Child Pornography
CM Atishi के पहले ही आदेश पर एलजी ने दिया झटका, आखिर क्यों लौटा दी फाइल