
भारत आज 79वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ऐतिहासिक लाल किले पर केसरिया साफा, सफेद कुर्ता और नारंगी नेहरू जैकेट में पहुंचे। वे लगातार 12वीं बार यहां से देश को संबोधित करेंगे।
दिल्ली में भादो महीने की बारिश से मौसम ठंडा और सुहावना हो गया है। तापमान कम होने से लोगों को गर्मी से राहत मिली है। मौसम विभाग का कहना है कि स्वतंत्रता दिवस पर आसमान में बादल रहेंगे और हल्की बारिश भी हो सकती है। सबसे ज्यादा बारिश लोधी रोड और आयानगर इलाके में हुई। इस समय दिल्ली की हवा भी साफ और अच्छी है।
जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में मचैल यात्रा मार्ग पर बादल फटने से भारी तबाही हुई। 46 लोगों की मौत, 120 घायल और 200 से ज्यादा लापता हैं। बचाव अभियान जारी है, यात्रा रोकी गई और स्वतंत्रता दिवस समारोह रद्द कर दिए गए हैं।
अलास्का में आज अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की ऐतिहासिक मुलाकात हो रही है। दुनिया की नजरें इस पर टिकी हैं कि क्या यह बातचीत रूस-यूक्रेन युद्ध को थामकर शांति का रास्ता खोलेगी या सिर्फ एक और कूटनीतिक औपचारिकता बनकर रह जाएगी।
यह भी पढ़ें: Independence Day: रेड नहीं कुछ और था लाल किले का असली रंग, जानें इसकी 10 रोचक बातें
अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी और उनके पति राज कुंद्रा वृंदावन में संत प्रेमानंद जी महाराज से मिलने पहुंचे। आशीर्वाद लेने के दौरान राज कुंद्रा ने संत को अपनी एक किडनी दान करने की इच्छा जताई, लेकिन संत ने यह प्रस्ताव ठुकरा दिया और कहा, "आप स्वस्थ रहें, यही मेरे लिए सबसे बड़ा आशीर्वाद है।"
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.