Morning Bulletin: 15 अगस्त 2025 की टॉप खबरें – 15 अगस्त पर केसरिया साफा पहन पीएम मोदी ने लाल किले पर लहराया तिरंगा

Published : Aug 15, 2025, 08:07 AM IST
केसरिया साफा पहन पीएम मोदी ने लाल किले पर लहराया तिरंगा

सार

Morning Bulletin: भारत आज 79वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है। लाल किले पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पारंपरिक केसरिया साफा और नारंगी नेहरू जैकेट में पहुंचे। वहीं, आज मौसम विभाग ने दिल्ली में दिनभर बादल छाए रहने और हल्की बारिश की संभावना जताई है। 

12वीं बार यहां से देश को संबोधित करेंगे पीएम मोदी

भारत आज 79वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ऐतिहासिक लाल किले पर केसरिया साफा, सफेद कुर्ता और नारंगी नेहरू जैकेट में पहुंचे। वे लगातार 12वीं बार यहां से देश को संबोधित करेंगे।

दिल्ली में स्वतंत्रता दिवस पर छाए रहेंगे बादल, हल्की बारिश की संभावना

दिल्ली में भादो महीने की बारिश से मौसम ठंडा और सुहावना हो गया है। तापमान कम होने से लोगों को गर्मी से राहत मिली है। मौसम विभाग का कहना है कि स्वतंत्रता दिवस पर आसमान में बादल रहेंगे और हल्की बारिश भी हो सकती है। सबसे ज्यादा बारिश लोधी रोड और आयानगर इलाके में हुई। इस समय दिल्ली की हवा भी साफ और अच्छी है।

किश्तवाड़ में बादल फटने से मची तबाही, 46 की जान गई, 200 से ज्यादा लापता

जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में मचैल यात्रा मार्ग पर बादल फटने से भारी तबाही हुई। 46 लोगों की मौत, 120 घायल और 200 से ज्यादा लापता हैं। बचाव अभियान जारी है, यात्रा रोकी गई और स्वतंत्रता दिवस समारोह रद्द कर दिए गए हैं।

क्या खत्म होगी रूस-यूक्रेन जंग? अलास्का में ट्रंप-पुतिन की अहम मुलाकात

अलास्का में आज अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की ऐतिहासिक मुलाकात हो रही है। दुनिया की नजरें इस पर टिकी हैं कि क्या यह बातचीत रूस-यूक्रेन युद्ध को थामकर शांति का रास्ता खोलेगी या सिर्फ एक और कूटनीतिक औपचारिकता बनकर रह जाएगी।

 यह भी पढ़ें: Independence Day: रेड नहीं कुछ और था लाल किले का असली रंग, जानें इसकी 10 रोचक बातें

धोखाधड़ी के आरोपों के बीच राज कुंद्रा ने प्रेमानंद जी महाराज के सामने जताई ये इच्छा

अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी और उनके पति राज कुंद्रा वृंदावन में संत प्रेमानंद जी महाराज से मिलने पहुंचे। आशीर्वाद लेने के दौरान राज कुंद्रा ने संत को अपनी एक किडनी दान करने की इच्छा जताई, लेकिन संत ने यह प्रस्ताव ठुकरा दिया और कहा, "आप स्वस्थ रहें, यही मेरे लिए सबसे बड़ा आशीर्वाद है।"


 


 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

5 दिसंबर की 8 तस्वीरों में देखें देश भर की राजनीति, मोदी-पुतिन मुलाकात से लेकर रेल रोको हंगामे तक
जंगली भैंसा से एयरपोर्ट ड्रामा तक- एक ही गैलरी में देखें 5 दिसंबर की सबसे वायरल तस्वीरें