Waynad landslide: सैंड आर्टिस्ट सुदर्शन पटनायक ने दी श्रद्धांजलि, Watch Video

सैंड आर्टिस्ट सुदर्शन पटनायक ने रेत पर कलाकृति उकेर कर वायनाड पीड़ितों को श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने राहत और बचाव कार्य में जुटे जवानों और एनडीआरएफ टीम को भी सैल्यूट किया।

नेशनल डेस्क। वायनाड में भूस्खलन से हजारों घर तबाह हो गए। प्रकृति के प्रकोप के चलते इलाके में 300 से अधिक लोग काल के गाल में समा गए। इस घटना से देश भर में सभी लोग आहत हैं और मृतकों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करने के साथ लापता लोगों के सुरक्षित होने की कामना कर रहे हैं। सैंड आर्टिस्ट सुदर्शन पटनायक ने भी वायनाड में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि दी है। उन्होंने रेत पर 'प्रे फॉर वायनाड' लिखी आकृति बनाकर मृतकों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करने के साथ राहत और बचाव कार्य में लगे सेना के जवानों, एनडीआरएफ की टीम, स्वयंसेवी संगठनों और लोगों को सैल्यूट किया है।

'Pray For Waynad' की उकेरी आकृति
सैंड आर्टिस्ट सुदर्शन पटनायक ने वायनाड में हुई त्रासदी को लेकर समंदर किनारे रेत पर 'Pray For Waynad' लिखी कलाकृति उकेरी है। उन्होंने सोशल मीडिया पर ट्वीट कर वायनाड लैंडस्लाइड के पीड़ितों को श्रद्धांजलि अर्पित करने के साथ रेस्क्यू ऑपरेशन में लगे सभी लोगों को सलाम किया है। सोशल मीडिया पर उनकी सैंड आर्ट पर काफी लोगों ने कमेंट और लाइक भी किया है।

Latest Videos

पढ़ें Waynad landslide: चमत्कार! बाढ़ में जीवित मिली 40 दिन की बच्ची और 6 वर्ष का बालक

पहले भी बनाई है कई कलाकृतियां
सुदर्शन पटनाायक किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। भारतीय सैंड आर्टिस्ट की कलाकृतियों ने देश ही नहीं विदेशों तक में भी नाम कमाया है। ज्यादातर बड़ी घटनाओं या बड़े इवेंट्स पर पटनायक ने अद्भुत कलाकृतियों से लोगों का दिल जीता है। राम मंदिर से लेकर क्रिकेट वर्ल्ड कप और लोकसभा चुनाव आदि की अद्भुत कलाकृतियां उकेर कर नाम कमाया है। 

वायनाड हादसे में अब तक 319 मौतें
वायनाड हादसे में अब तक 319 लोगों की मौतें हो चुकी हैं। घटना के बाद से अब तक 200 से अधिक लोगों के लापता होने की भी सूचना है। एनडीआरएफ और सेना के जवानों के साथ तमाम स्यवंसेवी संगठन राहत और बचाव कार्य में लगे हुए हैं।

देखें वीडियो

 

 

Share this article
click me!

Latest Videos

Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
क्या है महिला सम्मान योजना? फॉर्म भरवाने खुद पहुंचे केजरीवाल । Delhi Election 2025
ममता की अद्भुत मिसाल! बछड़े को बचाने के लिए कार के सामने खड़ी हुई गाय #Shorts
Devendra Fadnavis के लिए आया नया सिरदर्द! अब यहां भिड़ गए Eknath Shinde और Ajit Pawar
ठिकाने आई Bangladesh की अक्ल! यूनुस सरकार ने India के सामने फैलाए हाथ । Narendra Modi