देश के फेमस सैंड आर्टिस्ट सुदर्शन पटनायक ने रूस के सेंट पीटर्सबर्ग में आयोजित इंटरनेशनल चैंपियनशिप में गोल्डन सैंड मास्टर पुरस्कार जीता।
Sudarshan Patnaik: देश के फेमस सैंड आर्टिस्ट सुदर्शन पटनायक ने रूस के सेंट पीटर्सबर्ग में आयोजित इंटरनेशनल चैंपियनशिप में गोल्डन सैंड मास्टर पुरस्कार जीता। इस खास मौके पर सुदर्शन पटनायक का एक वीडियो सामने आया है। वीडियो में उनको पुरस्कार मिल रहा है। इस दौरान वो काफी खुश नजर आ रहे हैं। बता दें कि प्रतियोगिता में उन्होंने महाप्रभु जगन्नाथ के रथ और उनके भक्त बलराम दास की 12 फीट की रेत की मूर्ति बनाई थी। कैप्शन में उन्होंने नमस्कार!, महाप्रभु जगन्नाथ भी लिखा।
रूस के सेंट पीटर्सबर्ग में इंटरनेशनल गोल्डन सैंड मास्टर चैंपियनशिप का आयोजन 4-12 जुलाई को किया गया था। इस प्रतियोगिता का थीम इतिहास, पौराणिक कथाओं और परियों की कहानी था। जिसमें दुनिया भर के 21 मास्टर सैंड आर्टिस्ट ने भाग लिया, जिसमें पटनायक भारत से एकमात्र प्रतिभागी थे। इससे पहले इस प्रतियोगिता का आयोजन साल 2018 में किया गया था।
ये भी पढ़ें: राज्य खुद ही लागू करेंगे UCC कानून, जानें केंद्र की भूमिका पर बीजेपी सूत्रों ने क्या किया दावा?