संसद सत्र के चौथे दिन ताली-थाली पर सुधांशु त्रिवेदी का जवाब- क्या चरखा चलाने से आजादी मिली थी

कोरोना काल में चल रहे मानसून सत्र के दौरान संसद में गुरुवार को पक्ष विपक्ष के बीच तीखी बहस हुई। आम आदमी पार्टी (AAP) के सांसद संजय सिंह ने कहा कि यदि ताली-थाली बजाने से कोरोना ठीक होता है तो मैं प्रधानमंत्री के साथ ताली-थाली बजाने के लिए तैयार हूं। इसपर भाजपा के सुधांशु त्रिवेदी ने संजय सिंह से पूछा कि क्या चरखा चलाने से आजादी मिली थी। जिस तरह चरखा चलाना एक प्रतीक था वैसे ही ताली-थाली बजाना एक प्रतीक था।

Asianet News Hindi | Published : Sep 17, 2020 6:59 AM IST

नई दिल्ली. कोरोना काल में चल रहे मानसून सत्र के दौरान संसद में गुरुवार को पक्ष विपक्ष के बीच तीखी बहस हुई। आम आदमी पार्टी (AAP) के सांसद संजय सिंह ने कहा कि यदि ताली-थाली बजाने से कोरोना ठीक होता है तो मैं प्रधानमंत्री के साथ ताली-थाली बजाने के लिए तैयार हूं। इसपर भाजपा के सुधांशु त्रिवेदी ने संजय सिंह से पूछा कि क्या चरखा चलाने से आजादी मिली थी। जिस तरह चरखा चलाना एक प्रतीक था वैसे ही ताली-थाली बजाना एक प्रतीक था।

संसद सत्र के चौथे दिन भाजपा से राज्यसभा सांसद सुधांशु त्रिवेदी ने ताली-थाली बजाने को ठीक चरखा चलाने जैसा एक प्रतीक बताया और कहा कि इसके माध्यम से सरकार और लोगों द्वारा कोरोना की जंग में जुटे स्वास्थ्यकर्मियों और पुलिसकर्मियों का मनोबल बढ़ाने की कोशिश की गई थी।

 

Share this article
click me!

Latest Videos

Iran Attack on Israel: इजराइल के सामने बड़ी मुश्किल, ईरान के ये 7 'प्यादे' बढ़ा रहे हैं टेंशन
मुजफ्फरपुर में पानी के बीच एयरफोर्स का हेलीकॉप्टर क्रैश, देखें हादसे के बाद का पहला वीडियो
LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम 2024 में भाग लिया
Pune Helicopter Crash: पुणे में उड़ान भरते ही क्रैश हो गया हेलीकॉप्टर, जानें क्या है हादसे की वजह
LIVE: पेरिस ओलंपिक और पैरालंपिक खेलों में पदक जीतने वाले एथलीटों और कोचों के लिए सम्मान कार्यक्रम