सुकेश चंद्रशेखर केस: EOW ने रोहिणी जेल के 82 कर्मचारियों के खिलाफ DG तिहाड़ से जांच की परमिशन मांगी

Published : Jan 21, 2022, 08:49 AM ISTUpdated : Jan 21, 2022, 08:51 AM IST
सुकेश चंद्रशेखर केस: EOW ने रोहिणी जेल के 82 कर्मचारियों के खिलाफ DG तिहाड़ से जांच की परमिशन मांगी

सार

महाठग सुकेश चंद्रशेखर (Sukesh Chandrashekhar) मामले में तिहाड़ जेल के 82 अधिकारियों और कर्मचारियों की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं। आर्थिक अपराध शाखा(EOW) ने डीजी(तिहाड़) को एक पत्र लिखकर इन कर्मचारियों की जांच की अनुमति मांगी है।

नई दिल्ली. महाठग सुकेश चंद्रशेखर (Sukesh Chandrashekhar) मामले में रोहिणी जेल के 82 अधिकारियों और कर्मचारियों की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं। आर्थिक अपराध शाखा(EOW) ने डीजी(तिहाड़) को एक पत्र लिखकर इन कर्मचारियों की जांच की अनुमति मांगी है। EOW(Economic Offenses Wing) ने पत्र में जेल प्रशासन से भ्रष्टाचार निरोधक कानून(Prevention of Corruption Act) के तहत यह मांग की है। पत्र में रोहिणी जेल संख्या 10 के जेल अधिकारियों के विरुद्ध पीओसी अधिनियम की धारा 17(ए) के तहत जांच करने के लिए स्वीकृति प्रदान करने के प्रस्ताव का उल्लेख है।

तिहाड़ जेल से रंगदारी वसूलता था चंद्रशेखर
 200 करोड़ रुपए की ठगी के आरोप में गिरफ्तार सुकेश चंद्रशेखर (Sukesh Chandrashekhar) के जैकलीन फर्नांडीज (Jacqueline Fernandez) सहित कई सेलिब्रिटीज के साथ कनेक्शन सामने आ चुके हैं। 23 अगस्त को तिहाड़ जेल के अंदर से अब तक की सबसे बड़ी रंगदारी (200 करोड़) वसूलने के आरोपी सुकेश चंद्रशेखर (Sukesh Chandrashekhar) और फिल्म एक्ट्रेस लीना पॉल के चेन्नई स्थित बंगले पर प्रवर्तन निदेशालय ने छापा मारा था। इस दौरान ईडी ने यहां से बड़ी मात्रा में नकदी बरामद की थी। इसके अलावा यहां से 15 लग्जरी गाड़िया भी मिली थीं। हाई प्रोफाइल ठग सुकेश जेल से भी बड़े-बड़े बिजनसमैन से संपर्क में था और फोन करके सुप्रीम कोर्ट, हाई कोर्ट में मैटर सुलझाने का दावा करके पैसे वसूलता था। 

अफसरों को देता था रिश्वत
दिल्ली पुलिस की EOW की जांच में सामने आ चुका है कि सुकेश ने जेल अधिकारियों को बतौर रिश्वत 20 करोड़ रुपए बांटे। इस मामले में तिहाड़ जेल के 5 कर्मचारियों को अरेस्ट किया गया था। EOW ने सुनील कुमार, सुंदर वोहरा, महेंद्र प्रसाद, लक्ष्मी दत्त और प्रकाश चंद्र को गिरफ्तार किया था। सुकेश जेल में रहकर गृहमंत्री का फर्जी अफसर बनकर भी ठगी करता था। बता दें कि दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने उगाही के आरोप में सुकेश चंद्रशेखर के खिलाफ दो मामले दर्ज किए थे। इसमें शिवेंद्र मोहन की पत्नी अदिति से 200 करोड़ और मालविंदर मोहन की पत्नी जापना सिंह से 4 करोड़ की उगाही की गई थी। पुलिस ने 200 करोड़ रुपये के उगाही मामले में सुकेश के खिलाफ मकोका के तहत कार्रवाई की थी। दोनों मामलों में चार्जशीट दाखिल की जा चुकी है।

जुलाई, 2020 में रोहिणी जेल शिफ्ट किया गया था
पुलिस की चार्जशीट के मुताबिक सुकेश चंद्रशेखर तिहाड़ जेल में बैठकर अपने कारनामों को अंजाम देता था। लेकिन जेल में बंद यूपी के गैंगस्टर सुनील राठी से मिल रही धमकियों के बाद उसे जुलाई 2020 में दिल्ली की रोहिणी जेल में शिफ्ट कर दिया गया। यहां भी उसने कर्मचारियों को रिश्वत बांटकर अपनी ठगी जारी रखी।

यह भी पढ़ें
Nora Fatehi खोलेंगी महाठग सुकेश चंद्रशेखर का राज, ED की गवाह बन करेंगी परत दर परत खुलासे
Jacqueline Fernandez और चंद्रशेखर के Kiss की नई फोटो वायरल,अदाकारा ने की अपील- मेरी प्राइवेसी का रखे ख्याल

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Read more Articles on

Recommended Stories

Jammu Kashmir: डोडा में खन्नी टॉप के पास खाई में गिरा सेना का वाहन, तस्वीरों में रेस्क्यू ऑपरेशन की PHOTOS
Jammu Kashmir Accident : 200 फीट खाई में जिंदा दफन हो गए हमारे 10 जवान!