Summer Vacation Bengal: तपती गर्मी से हाल-बेहाल, बढ़ाई गई पश्चिम बंगाल के स्कूलों की छुट्टियां

देश के ज्यादातर राज्यों में गर्मी (Hot summer) से हाल-बेहाल है। यही कारण है कि पश्चिम बंगाल (West Bengal) के सरकारी स्कूलों की छुट्टियां बढ़ा दी गई हैं।
 

कोलकाता. पश्चिम बंगाल सरकार ने सोमवार को राज्य के सरकारी स्कूलों में गर्मी की छुट्टियां (summer vacation) बढ़ा दी हैं। राज्य के सभी सरकारी और एडेड स्कूलों की छुट्टियां 10 दिन के लिए 26 जून तक बढ़ा दी गई हैं। यह फैसला बढ़ती गर्मी की वजह से लिया गया है। राज्य के प्रिंसिपल सेक्रेटरी (एजुकेशन) मनीष जैन ने बताया कि बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यह नोटिफेशन जारी किया गया है। 

तीन लोगों की मौत के बाद निर्णय
राज्य सरकार की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि तेज गर्मी और हीट वेव की वजह कुछ मौतें हुई हैं, जिसके बाद सरकार ने सरकारी स्कूलों की छुट्टियां बढ़ाने का निर्णय लिया है। यह नोटिस वेस्ट बंगाल बोर्ड आफ सेकेंडरी एजुकेशन व वेस्ट बंगाल बोर्ड आफ प्राइमरी एजुकेशन की ओर से जारी किया गया है। मध्य अप्रैल से ही गर्मी की यह छुट्टियां जारी हैं। यह फैसला इसलिए आया है क्योंकि हाल ही में गर्मी की वजह से पनिहाटी के एक धार्मिक आयोजन में तीन लोगों की मौत हो गई थी। 

Latest Videos

अन्य राज्यों में हीट वेव का कहर
अगर हम यूपी की बात करें तो यूपी माध्यमिक शिक्षा परिषद के सरकारी प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों में गर्मियों की छुट्टी 21 मई से 30 जून तक रहेंगी। कुल मिलाकर इस बार 18 दिनों तक स्कूल बंद रहेंगे। हालांकि यूपी में अभी भी हीट वेव का कहर जारी है। दिल्ली में भी स्कूलों की छुट्टियां 30 जून तक बढ़ाई गई हैं। 

क्या होता है हीट वेव
जब किसी स्थान का वास्तविक अधिकतम तापमान 45 डिग्री या इससे अधिक हो और अत्यधिक हीटवेव के लिए यह सीमा 47 डिग्री रखी गई है। तटीय इलाकों में तापमान से अधिक नमी परेशानी का कारण बनती है। तटीय क्षेत्रों में सामान्य से 4.5 डिग्री अधिक तापमान होने और अधिकतम तापमान 37 डिग्री या उससे अधिक होने पर हीटवेव माना जाता है। मौसम विभाग के अनुसार पंजाब, हरियाणा, यूपी, दिल्ली, राजस्थान, बिहार, झारखंड और मध्य प्रदेश समेत 15 से अधिक राज्यों में हीटवेव का प्रभाव रहता है। दक्षिण भारत में यह कम महसूर किया जाता है। 

यह भी पढ़ें

UP Board Results 2022: यूपी बोर्ड के रिजल्ट की तारीख का जल्द होगा ऐलान, देखिए पूरी डिटेल

Share this article
click me!

Latest Videos

बदल गया दिल्ली के सराय काले खां चौक का नाम, जानें क्या है नया नाम? । Birsa Munda Chowk
UPPSC Student Protest: डिमांड्स पूरी होने के बाद भी क्यों जारी है छात्रों का आंदोलन, अब क्या है मांग
जमुई में हाथ जोड़कर आगे बढ़ रहे थे PM Modi फिर ये क्या बजाने लगे? झूमते दिखे लोग । PM Modi Jamui
'मुझे लव लेटर दिया... वाह मेरी महबूबा' ओवैसी का भाषण सुन छूटी हंसी #Shorts
CM योगी आदित्यनाथ ने गिना दिया बंटने से अब तक क्या-क्या हुआ नुकसान #Shorts