Summer Vacation Bengal: तपती गर्मी से हाल-बेहाल, बढ़ाई गई पश्चिम बंगाल के स्कूलों की छुट्टियां

Published : Jun 13, 2022, 03:56 PM IST
 Summer Vacation Bengal: तपती गर्मी से हाल-बेहाल, बढ़ाई गई पश्चिम बंगाल के स्कूलों की छुट्टियां

सार

देश के ज्यादातर राज्यों में गर्मी (Hot summer) से हाल-बेहाल है। यही कारण है कि पश्चिम बंगाल (West Bengal) के सरकारी स्कूलों की छुट्टियां बढ़ा दी गई हैं।  

कोलकाता. पश्चिम बंगाल सरकार ने सोमवार को राज्य के सरकारी स्कूलों में गर्मी की छुट्टियां (summer vacation) बढ़ा दी हैं। राज्य के सभी सरकारी और एडेड स्कूलों की छुट्टियां 10 दिन के लिए 26 जून तक बढ़ा दी गई हैं। यह फैसला बढ़ती गर्मी की वजह से लिया गया है। राज्य के प्रिंसिपल सेक्रेटरी (एजुकेशन) मनीष जैन ने बताया कि बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यह नोटिफेशन जारी किया गया है। 

तीन लोगों की मौत के बाद निर्णय
राज्य सरकार की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि तेज गर्मी और हीट वेव की वजह कुछ मौतें हुई हैं, जिसके बाद सरकार ने सरकारी स्कूलों की छुट्टियां बढ़ाने का निर्णय लिया है। यह नोटिस वेस्ट बंगाल बोर्ड आफ सेकेंडरी एजुकेशन व वेस्ट बंगाल बोर्ड आफ प्राइमरी एजुकेशन की ओर से जारी किया गया है। मध्य अप्रैल से ही गर्मी की यह छुट्टियां जारी हैं। यह फैसला इसलिए आया है क्योंकि हाल ही में गर्मी की वजह से पनिहाटी के एक धार्मिक आयोजन में तीन लोगों की मौत हो गई थी। 

अन्य राज्यों में हीट वेव का कहर
अगर हम यूपी की बात करें तो यूपी माध्यमिक शिक्षा परिषद के सरकारी प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों में गर्मियों की छुट्टी 21 मई से 30 जून तक रहेंगी। कुल मिलाकर इस बार 18 दिनों तक स्कूल बंद रहेंगे। हालांकि यूपी में अभी भी हीट वेव का कहर जारी है। दिल्ली में भी स्कूलों की छुट्टियां 30 जून तक बढ़ाई गई हैं। 

क्या होता है हीट वेव
जब किसी स्थान का वास्तविक अधिकतम तापमान 45 डिग्री या इससे अधिक हो और अत्यधिक हीटवेव के लिए यह सीमा 47 डिग्री रखी गई है। तटीय इलाकों में तापमान से अधिक नमी परेशानी का कारण बनती है। तटीय क्षेत्रों में सामान्य से 4.5 डिग्री अधिक तापमान होने और अधिकतम तापमान 37 डिग्री या उससे अधिक होने पर हीटवेव माना जाता है। मौसम विभाग के अनुसार पंजाब, हरियाणा, यूपी, दिल्ली, राजस्थान, बिहार, झारखंड और मध्य प्रदेश समेत 15 से अधिक राज्यों में हीटवेव का प्रभाव रहता है। दक्षिण भारत में यह कम महसूर किया जाता है। 

यह भी पढ़ें

UP Board Results 2022: यूपी बोर्ड के रिजल्ट की तारीख का जल्द होगा ऐलान, देखिए पूरी डिटेल

PREV

Recommended Stories

गोवा नाइटक्लब आग: मैनेजर गिरफ्तार, मालिक के खिलाफ वारंट जारी-क्या नियमों की अनदेखी थी?
पतली एग्जिट, ताड़ के पत्तों का ढांचा, बड़ी DJ नाइट और फिर चीखों से गूंज उठा गोवा नाइटक्लब