इसरो के गगनयान परियोजना के लिए 30.5 टन विशेष इस्पात की आपूर्ति

Published : Dec 29, 2019, 05:42 PM IST
इसरो के गगनयान परियोजना के लिए 30.5 टन विशेष इस्पात की आपूर्ति

सार

राउरकेला इस्पात संयंत्र (आरएसपी) ने आगामी गगनयान परियोजना में इस्तेमाल होने वाले 30.5 टन विशेष इस्पात की आपूर्ति की है

भुवनेश्वर: राउरकेला इस्पात संयंत्र (आरएसपी) ने आगामी गगनयान परियोजना में इस्तेमाल होने वाले 30.5 टन विशेष इस्पात की आपूर्ति की है। इस मिशन के जरिए भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) पहली बार इंसान को अंतरिक्ष में भेजेगा।

भारतीय इस्पात प्राधिकरण लिमिटेड (सेल) की इकाई आरएसपी के ईडी (वर्क्स) गौतम बनर्जी ने शनिवार को प्लेट मिल विभाग में आयोजित एक कार्यक्रम से इन प्लेटों को रवाना किया। जितनी मात्रा आपूर्ति की जानी है, उसमें पहली खेप के तहत 14 स्लैब से प्लेटें तैयार की गयी हैं। यह खास तरह का मार्जिंग इस्पात निकेल, कोबाल्ट, मॉलिब्डेनम, टाइटेनियम और एलुमिनियम है और अलग तरीके से इसका निर्माण हुआ है। इस तरह का मार्जिंग इस्पात काफी मजबूत होता है और यह बहुत लंबे समय तक टिकता है।

कंपनी ने एक बयान में कहा कि इस तरह के इस्पात का इस्तेमाल इसरो के पीएसएलवी और जीएसएलवी कार्यक्रमों में होता है। मिल में 2,200 टन मार्जिंग इस्पात का उत्पादन हुआ है और उक्त उद्देश्य के लिए मिश्र धातु निगम (मिधानी) को इसकी आपूर्ति की गयी है।

(यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।)

(फाइल फोटो)

PREV

Recommended Stories

7 दिसंबर 2025 की 8 तस्वीरों में देखें भारत की राजनीति में कहां क्या हुआ?
Goa Restaurant Fire: रेस्क्यू ऑपरेशन की 10 तस्वीरें देख खड़े हो जाएंगे रोंगटे