सुुप्रीम कोर्ट की ममता सरकार को फटकार, वन नेशन-वन कार्ड योजना के लिए नहीं चलेगी बहानेबाजी

सुप्रीम कोर्ट प्रवासी मजदूरों के लिए सस्ते दर पर अनाज उपलब्ध कराने के मामले की सुनवाई कर रहा था। सुनवाई के अंतिम दिन सुप्रीम कोर्ट ने पश्चिम बंगाल सरकार को फटकार लगाई है। जस्टिस एमआर शाह ने पूछा कि जब सारे राज्य कर चुके हैं तो आप क्यों नहीं लागू कर सकते हैं।

Asianet News Hindi | Published : Jun 11, 2021 1:12 PM IST

नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली पश्चिम बंगाल सरकार को लताड़ लगाई है। केंद्र सरकार की वन नेशन वन कार्ड योजना को राज्य में नहीं लागू किए जाने पर खफा सुप्रीम कोर्ट ने इसे लागू नहीं करने पर जवाब मांगा है। कोर्ट ने इसे नहीं लागू करने पर किसी प्रकार का बहाना नहीं बनाने का निर्देश देते हुए कहा कि यह प्रवासी मजदूरों के हक के साथ खिलवाड़ है। योजना को तत्काल लागू किया जाए। 

यह भी पढ़ेंः परमबीर सिंह को सुप्रीम कोर्ट से नहीं मिली राहत, जज बोलेः आश्चर्य की बात 30 साल जहां नौकरी की उसपर भरोसा नहीं

Latest Videos

इसे लागू करने के लिए दूसरी समस्या न गिनाएं

सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि वन नेशन वन कार्ड योजना को पश्चिम बंगाल में तत्काल लागू किया जाए। इसको लागू करने में देरी या नहीं लागू करने के लिए किसी दूसरी समस्या का बहाना नहीं चलेगा। यह प्रवासी मजदूरों का मामला है। 
बता दें कि सुप्रीम कोर्ट प्रवासी मजदूरों के लिए सस्ते दर पर अनाज उपलब्ध कराने के मामले की सुनवाई कर रहा था। सुनवाई के अंतिम दिन सुप्रीम कोर्ट ने पश्चिम बंगाल सरकार को फटकार लगाई है। जबकि पश्चिम बंगाल के वकील ने सुप्रीम कोर्ट को बताया कि आधार कार्ड की वजह से यह योजना लागू नहीं हो सकी है। इस पर जस्टिस एमआर शाह ने पूछा कि जब सारे राज्य कर चुके हैं तो आप क्यों नहीं लागू कर सकते हैं। 

यह भी पढ़ेंः दिल्ली में अब इस स्पीड से अधिक नहीं चला पाएंगे आप गाड़ी, अनदेखी करने पर भरना पड़ सकता है जुर्माना

केंद्र सरकार को भी फटकारा

दरअसल, केंद्र सरकार को एक वेबसाइट बनानी है। इस वेबसाइट पर प्रवासी मजदूरों को दी जाने वाली सुविधाओं को बताना है साथ ही यहां प्रवासी मजदूरों आवेदन कर सकेंगे। लेकिन यह वेबसाइट पिछले नवम्बर से बन रही है। केंद्र सरकार के सालिसिटर जनरल से पूछा। जब उन्होंने वक्त मांगा तो कोर्ट ने कड़ा रुख दिखाया। 

यह भी पढ़ेंः दिल्ली के डिप्टी सीएम Sisodia बोलेः भारतीय झगड़ा पार्टी बन गई है बीजेपी, राज्यों से लड़ने के अलावा कोई काम नहीं कर पा रही

Share this article
click me!

Latest Videos

हरियाणा इलेक्शन 2024 के 20 VIP फेस, इनपर टिकी हैं देश की निगाहें
10 साल की बच्ची का किडनैप के बाद रेप-मर्डर, फिर दहल उठा ममता बनर्जी का पं. बंगाल
'हिम्मत कैसे हुई पूछने की' भरी अदालत में वकील पर क्यों भड़के CJI चंद्रचूड़
सामने आई Bigg Boss 18 के घर की PHOTOS, देखें कोने-कोने की झलक
हरियाणा चुनाव के10 अमीर प्रत्याशीः बिजनेसमैन सावित्री जिंदल से धनवान है यह कैंडीडेट