सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र और IAF को दिया निर्देश, 32 रिटायर महिला अधिकारियों को पेंशन देने पर करें विचार

सुप्रीम कोर्ट ने भारतीय वायु सेना और केंद्र सरकार को निर्देश दिया कि शॉर्ट सर्विस कमीशन के तहत काम कर चुकीं 32 रिटायर अधिकारियों को स्थाई कमीशन और पेंशन का लाभ देने पर विचार करें। 
 

Asianet News Hindi | Published : Nov 16, 2022 3:26 PM IST

नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को भारतीय वायु सेना (Indian Air Force) में शॉर्ट सर्विस कमीशन (एसएससी) के तहत काम करने वाली महिला अधिकारियों के पक्ष में अहम निर्देश दिया है। कोर्ट ने केंद्र सरकार और वायु सेना से कहा कि वे 32 रिटायर महिला एसएससी अधिकारियों को उनकी योग्यता के आधार पर स्थाई कमीशन और पेंशन का लाभ देने पर विचार करें। 

चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़, जस्टिस हेमा कोहली और जेबी पारदीवाला की पीठ ने यह निर्देश दिया। हालांकि, कोर्ट ने इस आधार पर महिला अधिकारियों की बहाली का आदेश देने से इनकार कर दिया कि उन्हें 2006 और 2009 के बीच सेवा से बहुत पहले ही मुक्त कर दिया गया था। पीठ ने कहा कि वायुसेना अगर महिला अधिकारी को स्थायी कमीशन ग्रांट के लिए योग्य पाती है तो उसे सेवा के 20 साल पूरे करने के बाद की तारीख से एकमुश्त पेंशन का लाभ मिलना चाहिए।

Latest Videos

निष्पक्ष दृष्टिकोण अपनाने के लिए कोर्ट ने की IAF की सराहना 
कोर्ट में वायुसेना की ओर से सीनियर वकील आर बालासुब्रमण्यम पेश हुए थे। चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ ने कहा कि हम निष्पक्ष दृष्टिकोण अपनाने के लिए IAF की सराहना करते हैं। वायुसेना की पूर्व महिला अधिकारियों को राहत देते हुए कोर्ट ने कहा कि वे 1993-1998 के दौरान वायुसेना में शामिल हुईं थी। उन्हें उम्मीद थी कि वायुसेना के नीतिगत निर्णय के अनुसार पांच साल बाद स्थायी कमीशन देने पर विचार किया जाएगा। इन अधिकारियों को स्थायी कमीशन नहीं मिला। उन्हें 6 और 4 साल का सेवा विस्तार दिया गया और 2006 से 2009 के दौरान मुक्त कर दिया गया। 

यह भी पढ़ें- विमान यात्रा के दौरान अब फेस मास्क लगाना अनिवार्य नहीं, न लगेगा जुर्माना, नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने दिया आदेश

यह भी पढ़ें- श्रद्धा की लाश के 35 टुकड़े करते वक्त आफताब के साथ हुआ था ये हादसा, किसी को शक न हो इसलिए करता रहा ये काम
 

Share this article
click me!

Latest Videos

कोलकाता केसः डॉक्टरों के आंदोलन पर ये क्या बोल गए ममता बनर्जी के मंत्री
PM Modi LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में जनसभा को संबोधित किया
घूंघट में महिला सरपंच ने अंग्रेजी में दिया जोरदार भाषण, IAS Tina Dabi ने बजाई तालियां
कौन सी चीज को देखते ही PM Modi ने खरीद डाली। PM Vishwakarma
झारखंड में सिर्फ भाजपा ही कर सकती है ये काम #shorts