सुप्रीम कोर्ट ने यूपी कांग्रेस को क्यों दिया 1 करोड़ रुपए जमा करने के निर्देश? UPSRTC से जुड़ा है मामला

सुप्रीम कोर्ट ने उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी को 1 करोड़ रुपए जमा करने के निर्देश दिए हैं। यह आदेश यूपीएसआरटीसी के 2.66 करोड़ रुपए बकाया वसूली पर रोक लगाने के एवज में जमा करने के लिए दिया गया है।

Supreme Court. सुप्रीम कोर्ट ने उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी को 1 करोड़ रुपए जमा करने के निर्देश दिए हैं। यह आदेश यूपीएसआरटीसी के 2.66 करोड़ रुपए बकाया वसूली पर रोक लगाने के एवज में जमा करने के लिए दिया गया है। यह बकाया काफी पुराना यानि 1981-89 के बीच का है जब राजनैतिक रैलियों के लिए यूपीएसआरटीसी की बसों का इस्तेमाल कांग्रेस द्वारा किया गया था। तब कांग्रेस पार्टी यूपी में सत्ता में थी।

सुप्रीम कोर्ट ने क्यों दिया आदेश

Latest Videos

उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी पर यूपीएसआरटीसी का करीब 2.66 करोड़ रुपए का बकाया है, जिसकी वसूली की जानी है। कांग्रेस ने यह वसूली रोकने के लिए गुहार लगाई है, इसी पर सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि 1 करोड़ रुपए जमा करने होंगे। इसके लिए कोर्ट ने 4 सप्ताह का समय दिया है। यह बकाया काफी पुराना यानि 1981-89 के बीच का है जब राजनैतिक रैलियों के लिए यूपीएसआरटीसी की बसों का इस्तेमाल कांग्रेस द्वारा किया गया था। तब कांग्रेस पार्टी यूपी में सत्ता में थी। सुप्रीम कोर्ट ने यूपीएसआटीसी की याचिका पर सुनवाई के बाद यह आदेश जारी किया है। इस मामले में इलाहाबाद हाईकोर्ट पहले ही फैसला दे चुका है कि 5 प्रतिशत ब्याज के साथ यूपी कांग्रेस को यह रकम अदा करनी होगी।

यूपी कांग्रेस को जारी किया गया नोटिस

सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस सूर्यकांत और केवी विश्वनाथन की बेंच ने यूपी कांग्रेस को नोटिस जारी किया है। कोर्ट ने कहा कि दोनों पक्षों की दलील सुनने के बाद यूपी कांग्रेस को 1 करोड़ रुपए जमा करने के निर्देश दिए जाते हैं और इसके बाद रिकवरी पर स्टे लगाया जाएगा। इससे पहले इलाहाबाद हाईकोर्ट के जस्टिस मनीष कुमार ने जजमेंट पास किया था कि कांग्रेस ने पब्लिक प्रॉपर्टी का इस्तेमाल राजनैतिक मकसद से किया है, इसलिए भुगतान करना होगा।

यह भी पढ़ें

राम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा: जापान की स्याही-फ्रांस का पेपर...1.65 लाख रुपए है इस रामायण की कीमत

Share this article
click me!

Latest Videos

जमुई में हाथ जोड़कर आगे बढ़ रहे थे PM Modi फिर ये क्या बजाने लगे? झूमते दिखे लोग । PM Modi Jamui
महाराष्ट्र में हुई गृहमंत्री अमित शाह के बैग और हेलीकॉप्टर की तलाशी #Shorts #amitshah
UPPSC Student Protest: डिमांड्स पूरी होने के बाद भी क्यों जारी है छात्रों का आंदोलन, अब क्या है मांग
झांसी: शॉर्ट सर्किट ने अस्पताल को बनाया श्मशान, जिंदा जले 10 बच्चे
Maharashtra Election 2024: 'कटेंगे-बटेंगे' के खिलाफ बीजेपी में ही उठने लगे सवाल। Pankaja Munde