चुनाव के पहले आरोप लगाने वाले हर किसी को जेल में भेजें तो कल्पना कीजिए कितनों को होगी जेल?...सुप्रीम कोर्ट की कठोर टिप्पणी

सुप्रीम कोर्ट सोमवार को तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के खिलाफ कथित अपमानजनक टिप्पणी के मामले में हाईकोर्ट द्वारा जमानत रद्द किए जाने के फैसले की चुनौती पर सुनवाई कर रहा था।

Dheerendra Gopal | Published : Apr 8, 2024 12:02 PM IST / Updated: Apr 09 2024, 01:43 AM IST

Supreme Court big comment: सुप्रीम कोर्ट ने तमिलनाडु के एक मामले में जमानत पर सुनवाई करते हुए कठोर टिप्पणी करते हुए कहा कि अगर चुनाव के पहले हम यूट्यूब पर आरोप लगाने वाले सभी लोगों को सलाखों के पीछे डालना शुरू कर देंगे तो कल्पना करें कि कितने लोगों को जेल होगी।

सुप्रीम कोर्ट सोमवार को तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के खिलाफ कथित अपमानजनक टिप्पणी के मामले में हाईकोर्ट द्वारा जमानत रद्द किए जाने के फैसले की चुनौती पर सुनवाई कर रहा था। कथित रूप से अपमानजनक टिप्पणी करने वाले एक यूट्यूबर को दी गई जमानत बहाल करने के साथ कोर्ट ने कहा है कि सोशल मीडिया पर आरोप लगाने वाले हर व्यक्ति को जेल नहीं भेजा जा सकता है।

Latest Videos

कौन तय करेगा कि कोई बयान निंदनीय है या नहीं?

इस मामले की सुनवाई जस्टिस अभय एस ओका और जस्टिस उज्जवल भइयां की बेंच ने की है। बेंच ने कहा कि यह सुझाव देने के लिए कोई सबूत नहीं है कि ए दुरईमुरुगन सत्ताई ने उन्हें दी गई स्वतंत्रता का दुरुपयोग किया था। कोर्ट ने जमानत पर रहने के दौरान सत्तई पर निंदनीय टिप्पणी करने से परहेज करने की शर्त लगाने के अनुरोध पर भी विचार नहीं किया। जस्टिस ओका ने मुकुल रोहतगी से पूछा कि यह कौन निर्धारित करेगा कि कोई बयान निंदनीय है या नहीं?

दरअसल, यूट्यूबर ए दुरईमुरुगन सत्ताई पर आरोप है कि उन्होंने कथित तौर पर सीएम एमके स्टालिन के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी की थी। कई साल पहले के इस मामले में यूट्यूबर सत्ताई जमानत पर थे लेकिन बीते दिनों हाईकोर्ट ने पाया कि कोर्ट के सामने एफिडेविट, जिसके आधार पर उनको जमानत मिली, देने के तुरंत बाद सत्ताई ने फिर से मुख्यमंत्री के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी करके अपराध में शामिल हो गए। इसके बाद कोर्ट ने उनकी जमानत को रद्द कर दिया। सत्ताई ने इस फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी।

यह भी पढ़ें:

गाय का मांस भरकर बेच रहा था समोसा: वडोदरा पुलिस ने दूकान मालिक सहित छह को किया अरेस्ट

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Hezbollah में जो लेने वाला था नसरल्ला की गद्दी, Israel ने उसे भी ठोका
नवरात्रि 2024: कन्या पूजन करते समय इन 5 बातों का रखें ध्यान
Rahul Gandhi LIVE: राहुल गांधी का हरियाणा के महेंद्रगढ़ में जनता को संबोधन।
इन 8 जगहों पर अगर किया शर्म तो बर्बाद हो जाएगा जीवन!
जवानों का सबसे खतरनाक एक्शन, एक झटके में 28 नक्सली ढेर, जानें मुख्यमंत्री ने क्या कहा