मुस्लिम लीग से जुड़े PM के इस बयान से कांग्रेस नाराज, चुनाव आयोग में कर दी शिकायत

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि कांग्रेस के घोषणा पत्र में मुस्लिम लीग की छाप है। इस बयान के चलते कांग्रेस ने पीएम के खिलाफ चुनाव आयोग में शिकायत की है।

 

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव 2024 के लिए देश की मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस ने शुक्रवार को घोषणापत्र जारी किया। इसके बाद से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी घोषणापत्र को लेकर कांग्रेस पर हमलावर हैं। पीएम ने कांग्रेस के घोषणापत्र को झूठ का पुलिंदा और मुस्लिम लीग की छाप बताया है। इसके चलते पीएम के खिलाफ कांग्रेस ने चुनाव आयोग में शिकायत की है।

शनिवार को राजस्थान के अजमेर में नरेंद्र मोदी ने एक चुनावी रैली की। इस दौरान कांग्रेस के घोषणापत्र को झूठ का पुलिंदा कहा। उन्होंने कहा, "कांग्रेस के घोषणा पत्र में वही सोच झलकती है जो आजादी के समय मुस्लिम लीग में थी। इसके हर पन्ने भारत के टुकड़े करने की बू आ रही है।"

Latest Videos

कांग्रेस ने कहा- हिंदू-मुस्लिम स्क्रिप्ट का सहारा ले रही भाजपा 

नरेंद्र मोदी के इस बयान के खिलाफ सोमवार को कांग्रेस ने चुनाव आयोग में शिकायत की है। कांग्रेस ने पीएम के बयान पर तीखी प्रतिक्रिया दी है। कांग्रेस ने कहा है कि भाजपा लोकसभा चुनाव में 180 सीटों के आंकड़े को पार करने के लिए संघर्ष कर रही है। इसलिए वह डरे हुए हैं। वह फिर से "उसी घिसी-पिटी हिंदू-मुस्लिम स्क्रिप्ट" का सहारा ले रहे हैं।

मल्लिकार्जुन खड़गे ने दिलाई पुरखों की याद

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने एक्स पर पोस्ट किया, "मोदी-शाह के राजनीतिक व वैचारिक पुरखों ने स्वतंत्रता आंदोलन में भारतियों के खिलाफ अंग्रेजों और मुस्लिम लीग का साथ दिया। आज भी वो आम भारतियों के योगदान से बनाए गए 'कांग्रेस न्याय पत्र' के खिलाफ मुस्लिम लीग की दुहाई दे रहे हैं। मोदी-शाह के पुरखों ने 1942 में "भारत छोड़ो" के दौरान, महात्मा गांधी के आवाहन व मौलाना आजाद की अध्यक्षता वाले आंदोलन का विरोध किया। सभी जानते है कि आपके पुरखों ने 1940 में मुस्लिम लीग के साथ मिलकर बंगाल, सिंध और NWFP में अपनी सरकार बनाई। क्या श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने तत्कालीन अंग्रेजी गवर्नर को ये नहीं लिखा कि 1942 के देश व कांग्रेस के भारत छोड़ो आंदोलन को कैसे दबाना चाहिए? और इसके लिए वे अंग्रजों का साथ देने के लिए तैयार है?"

 

 

यह भी पढ़ें- कांग्रेस के घोषणापत्र में झलकती है मुस्लिम लीग की छाप, बचे-खुचे हिस्से में वामपंथी हावी: PM

खड़गे ने लिखा, "मोदी के भाषणों में केवल आरएसएस की बू आती है, दिन पर दिन भाजपा की चुनावी हालत इतनी खस्ता होती जा रही है कि आरएसएस को अपने पुराने मित्र मुस्लिम लीग की याद सताने लगी है। सच है कि कांग्रेस के न्याय पत्र में हिंदुस्तान के 140 करोड़ लोगों की आशाओं व आकांक्षाओं की छाप है।"

यह भी पढ़ें- कांग्रेस ने जारी किया झूठ का पुलिंदा, हर पन्ने से आ रही भारत के टुकड़े करने की बू: नरेंद्र मोदी

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

महाराष्ट्र में ऐतिहासिक जीत के बाद BJP कार्यालय पहुंचे PM Modi । Maharashtra Election Result
Maharashtra Election Result: जीत के बाद एकनाथ शिंदे का आया पहला बयान
जय भवानी' PM Modi बोले- महाराष्ट्र में सुशासन और विकास की जीत, झूठ-छल-फरेब की हुई हार
Maharashtra Election Result से पहले ही लगा 'भावी मुख्यमंत्री' का पोस्टर, जानें किस नेता का है नाम
LIVE 🔴 Maharashtra, Jharkhand Election Results | Malayalam News Live