बिलकिस बानो केस में SC का फैसला, तय होगा आरोपियों को छोड़ना सही या गलत? 10 प्वाइंट्स

Published : Jan 08, 2024, 07:42 AM IST
Bilkis Bano

सार

बिलकिस बानो केस में सोमवार (8 जनवरी) को फैसला आएगा। इस फैसले से तय होगा कि केस में आरोपियों को छोड़ने का फैसला सही था गलत था। सुप्रीम कोर्ट ने मामले में सुनवाई पूरी कर ली है। 

Bilkis Bano Case. बिलकिस बानो केस में सुप्रीम कोर्ट की जज बीवी नागरत्ना और उज्जवल भुयन बेंच ने अक्टूबर में अपना फैसला सुरक्षित कर लिया था। सोमवार को सुप्रीम कोर्ट यह फैसला सुनाएगा कि आरोपियों को छोड़ना सही था या गलत। सुप्रीम कोर्ट ने 11 दिनों की सुनवााई के बाद अपना फैसला सुरक्षित कर लिया था। यह मामला 2002 के गुजरात दंगों से जुड़ा है, जिसमें बिलकिस बानो के साथ रेप और परिवार वालों की हत्या की गई। गुजरात सरकार ने सभी 11 आरोपियों को पिछले साल छोड़ दिया था, जिसके खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की गई।

बिलकिस बानो केस के 10 प्वाइंट्स

  1. बिलकिस बानो केस के 11 आरोपियों को पिछले साल स्वतंत्रता दिवस के मौके पर गुजरात सरकार ने रिलीज कर दिया था। इस फैसले से विपक्ष में आक्रोश फैल गया और बिलकिस बानो ने कहा कि उन्हें रिहाई की जानकारी नहीं दी गई।
  2. रिहाई के बाद सभी आरोपियों का हीरो की तरह से स्वागत किया गया। तब मंच पर बीजेपी के सांसद और विधायक भी मौजूद रहे। मामले में आरोपी राधेश्याम ने कानून की प्रैक्टिस भी शुरू कर दी।
  3. सुप्रीम कोर्ट की जज बीवी नागरत्ना और उज्जवल भुयन की बेंच ने मामले में 11 दिनों तक सुनवाई की और अक्टूबर में अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था। सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र और राज्य सरकार से रिहाई के ओरिजनल डाक्यूमेंट्स सबमिट करने के निर्देश दिए।
  4. गुजरात सरकार ने 1992 के रीमिसन नीति के आधार पर 11 आरोपियों को रिहा किया था। अब सुप्रीम कोर्ट इस मामले पर फैसला सुनाने वाला है।
  5. राज्य सरकार ने इस मामले में पैनल से कंसल्ट किया। सुप्रीम कोर्ट ने राधेश्याम शाह के फैसले पर भी अलग से सुनवाई की है।
  6. पैनल ने रिहाई के फैसले को सही ठहराया और आरोपियों को संस्कारी ब्राह्मण करार दिया। कहा कि आरोपियों ने 14 साल तक जेल की सजा काटी है और उनका व्यवहार अच्छा था।
  7. आरोपियों की रिहाई के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की गई। एक याचिक टीएमसी नेता महुआ मोइत्रा ने दाखिल की। वहीं सीपीएम पोलित ब्यूरो की सुहासिनी अली, स्वतंत्र पत्रकार रेवती और लखनऊ यूनिवर्सिट की पूर्व वाइस चांसलर रूप रेखा वर्मा ने भी याचिकाएं दायर की।
  8. आरोपियों की डेथ पेनाल्टी को आजीवन कारावास में बदला गया था। सवाल यह किया गया कि कैसे 14 साल की सजा के बाद ही इन्हें रिहा कर दिया गया। सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई के दौरान गुजरात सरकार से भी सवाल किए।
  9. गुजरात सरकार की तरफ से एडिशनल सॉलिसिटर जनरल एसवी राजू ने तर्क दिया कि आरोपियों को 2008 में सजा सुनाई गई लेकिन उन्हें 1992 की नीति के आधार पर रिहा किया गया।
  10. जिस वक्त यह गैंगरेप किया गया था, तब बिलकिस बानो 21 साल की थी और प्रेगनेंट थी। गुजरात दंगों के दौरान यह घटना घटी। साबरमती एक्सप्रेस में 59 कार सेवकों को जिंदा जलाने के बाद गुजरात में दंगे भड़क गए थे।

यह भी पढ़ें

CJI ने कहा-एक गुजराती टी ब्रेक को भी बिजनेस स्ट्रेटेजी मीटिंग में बदल सकता, पीएम मोदी ने दिया यह जवाब

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

बाइक पर पत्नी ने 27 सेकेंड में पति को जड़े 14 थप्पड़, देखें Viral Video
Viral Road Rage Video: HR नंबर प्लेट Thar के कारनामें ने इंटरनेट पर मचाई खलबली