दिल्ली में 61% दागी विधायक, केजरीवाल पर सबसे ज्यादा केस, संसद में भी 233 दागी..अब SC ने लगाई लगाम

सुप्रीम कोर्ट ने राजनीतिक पार्टियों में आपराधिक छवि के उम्मीदवारों पर लगाम कसी है। कोर्ट ने पार्टियों को निर्देश दिया है कि अगर आप दागी उम्मीदवार को टिकट देते हैं तो 48 घंटों के अंदर बताएं कि आखिर आप ने एक आपराधिक छवि वाले को टिकट क्यों दिया। 

Asianet News Hindi | Published : Feb 13, 2020 5:32 AM IST / Updated: Feb 13 2020, 03:32 PM IST

नई दिल्ली. दिल्ली चुनाव के बाद सुप्रीम कोर्ट ने राजनीतिक दलों के लिए निर्देश दिया है। सुप्रीम कोर्ट के मुताबिक, राजनीतिक दल आपराधिक छवि के उम्मीदवारों को टिकट देने की वजह बताएं। इतना ही नहीं, इसे अपनी वेबसाइट पर अपलोड भी करें। कोर्ट ने 48 घंटे की डेडलाइन भी तय की है। 

- जस्टिस एफ नरिमन की अध्‍यक्षता वाली संवैधानिक बेंच ने राजनीतिक पार्टियों को यह निर्देश दिया। कोर्ट के मुताबिक,  राजनीतिक पार्टियां ऐसे उम्‍मीदवारों की जानकारी फेसबुक और ट्विटर जैसे तमाम सोशल मीडिया प्‍लेटफार्म पर भी शेयर करें।

Latest Videos

स्थानीय और राष्ट्रीय अखबारों में भी प्रकाशित करनी होगी जानकारी

कोर्ट ने निर्देश दिया, दागी छवि के उम्मीदवारों की जानकारी स्‍थानीय व एक राष्‍ट्रीय अखबार में भी प्रकाशित करना होगा। कोर्ट ने कहा, पिछले चार आम चुनावों में राजनीति में अपराधीकरण तेजी से बढ़ा है।

दिल्ली विधानसभा चुनाव में चुने गए 43 विधायक (61%) दागी छवि के

11 फरवरी को दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजे आए। इसमें 62 सीट पर आप और 8 पर भाजपा ने जीत हासिल की। चुने गए 70 विधायकों में से 43 ऐसे विधायक हैं, जिनके ऊपर आपराधिक मामले चल रहे हैं। इनमें से 5 भाजपा और आप के 38 विधायक हैं। सबसे ज्यादा 13 मामले मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर दर्ज हैं। 

17वीं लोकसभा में 233 सांसदों पर आपराधिक मामले

17वीं लोकसभा के लिए चुने गए 542 सांसदों में से 539 सांसदों के शपथपत्रों का नेशनल इलेक्शन वॉच और एडीआर ने विश्लेषण किया था। इसमें पता चला कि चुने गए 233 सांसदों पर आपराधिक मामले हैं। 19 सांसदों पर महिलाओं पर अत्याचार से जुड़े मामले दर्ज हैं। 3 सांसद ऐसे हैं, जिनपर बलात्कार से जुड़े मामले दर्ज हैं।

Share this article
click me!

Latest Videos

शर्म नहीं आती, बाहर आओ...जबरदस्त एक्शन में IAS टीना डाबी-वीडियो वायरल
J&K में अमित शाह ने विपक्ष को धो डाला, कहा- '40 हजार हत्याओं के जिम्मेदार हैं 2 लोग'
हॉस्टल में बलिः स्कूल को चमकाने के लिए 3 टीचरों ने छीना एक मां का लाल
'जीजा ये पकड़ 60 हजार... नहीं बचना चाहिए मेरा पति' पत्नी ने क्यों दी पति की सुपारी, खौफनाक है सच
इन 5 वजहों से हर कोई दशहरा-दिवाली पर खरीदता है सोना