
नई दिल्ली. सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को कुरान की आयतों के खिलाफ दाखिल याचिका खारिज कर दी। इसके साथ ही कोर्ट ने याचिका दायर करने को लेकर शिया वक्फ बोर्ड के पूर्व चेयरमैन वजीम रिज्वी पर 50 हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया।
वजीम रिज्वी ने सुप्रीम कोर्ट में कुरान की 26 आयतों को आतंकवाद को बढ़ावा देने वाली बताकर इनके खिलाफ याचिका दायर की थी। रिजवी ने कहा था, इन आयतों में गैर मुस्लिमों के खिलाफ हिंसा को प्रेरित करने वाली बातें हैं। मदरसों में इनकी शिक्षा पर रोक लगे।
ये याचिका निराधार- सुप्रीम कोर्ट
इस याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में जस्टिस आरएफ नरीमन की बेंच ने सुनवाई की। इस पर कोर्ट ने कहा कि यह याचिका निराधार है। इसी के साथ कोर्ट ने याचिकाकर्ता पर 50 हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया। इससे पहले याचिकाकर्ता के वकील ने कहा कि मदरसों में ये आयतें पढ़ाई जाती हैं। इससे छात्र मिसगाइड किए जाते हैं। इन्हीं को समझाकर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आतंकवादी तैयार किए जाते हैं।
क्या था याचिका में?
रिजवी का कहना था कि कुरान की 26 आयतें आतंक को बढ़ावा देने वाली हैं। इन्हें हटाया जाना चाहिए, जिससे आतंकी गतिविधियों में मुस्लिम समुदाय का नाम नहीं जुड़ सके। उन्होंने कहा था कि पूरी कुरान में प्रेम, खुलूस, न्याय, समानता की बातें कही गई हैं। ऐसे में इन 26 आयतों में नफरत, कत्ल और कट्टरपन की बातें कैसे हो सकती हैं।
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.