दिल्ली शराब घोटाला: अरविंद केजरीवाल की अंतरिम जमानत पर सुप्रीम कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रखा

Published : May 07, 2024, 01:38 PM ISTUpdated : May 07, 2024, 03:55 PM IST
kejriwal news 102.jpg

सार

सुप्रीम कोर्ट की ओर से अरविंद केजरीवाल की ओर से दायर की गई अंतरिम जमानत अर्जी पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई है। कोर्ट इस संबंध में अपना फैसला सुरक्षित रखा है।  

नई दिल्ली। दिल्ली शराब घोटाले मामले में 21 मार्च से गिरफ्तार दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने  अंतरिम जमानत के लिए सुप्रीम कोर्ट में अर्जी दाखिल की थी। आज इस मामले में सुनवाई हुई है। सुप्रीम कोर्ट की ओर से केजरीवाल की जमानत को लेकर फैसला सुनाया सुरक्षित रख लिया गया है। कोर्ट ने दोनों पक्षों की दलील सुनी है। मामले में कोर्ट ने कहा है कि चुनाव के दौर को देखते हुए अरविंद केजरीवाल की जमानत याचिका पर सुनवाई की जा सकती है। जस्टिस संजीव खन्ना और दीपांकर दत्ता केरजीवाल की बेल अर्जी पर सुनवाई की गई है। सुप्रीम कोर्ट ने अंतरिम जमानत पर फैसला सुरक्षित रख लिया है। 

ईडी कर रही बेल का विरोध
सुप्रीम कोर्ट में ईडी की ओर से अपनी दलील रखी गई है। ईडी की ओर से कहा गया है कि अरविंद केजरीवाल को जब गिरफ्तार किया गया था तो टीम की जांच सीधे तौर पर उनके खिलाफ नहीं थी। शराब घोटाले मामले में उनकी भूमिका संदिग्ध पाए जाने पर उनके खिलाफ जांच की जा रही थी। शराब घोटाले में उनके कई मंत्रियों के शामिल होने की जांच चल रही है।  

पढ़ें अरविंद केजरीवाल पर खालिस्तानी फंड लेने का आरोप: उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने की एनआईए से जांच की सिफारि

ईडी से कोर्ट ने पूछे सवाल
केजरीवाल की अंतरिम जमानत मामले में ईडी से सुप्रीम कोर्ट से कई सवाल भी पूछे हैं। ईडी का कहना है कि केजरीवाल की गिरफ्तारी लोकसभा चुनाव से ठीक पहले की क्यों की गई। केजरीवाल इतने दिन से गिरफ्तार है, क्या उनके घर की कुर्की हुई। केजरीवाल केस को लेकर क्या अपडेट है, इस मामले में इतना लंबा वक्त क्यों लग रहा है। 

कोर्ट ने नहीं सुनाया फैसला
सुप्रीम कोर्ट ने आज अरविंद केजरीवाल की अंतरिम जमानत के मामले में फिलहाल कोई फैसला नहीं सुनाया है। कोर्ट ने दोनों पक्षों की दलील सुनने के बाद फैसला सुरक्षित रख लिया है। कोर्ट ने ये भी कहा है कि यदि केजरीवाल को कोई बेल मिलती भी है तो वह कोई अधिकारिक काम नहीं कर सकते हैं। इस मामले में अगली सुनवाई 9 मई को कर सकता ह। 

PREV

Recommended Stories

Indigo Crisis: चार दिन की अफरा-तफरी के बाद कब नॉर्मल होगा इंडिगो? आ गई बड़ी अपडेट
Indigo Flight Cancellation: एयरपोर्ट पर यात्री ने बयां किया दर्द, रोती नजर आई लड़की, वायरल हुई Video