सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला: सहमति से तलाक के लिए नहीं करना होगा 6 महीने इंतजार, अयोध्या मामले में कोर्ट ने इसी पावर का किया था इस्तेमाल

सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने हिंदू मैरिज एक्ट को लेकर बड़ा आदेश दिया है। इसके तहत अब तलाक लेने के लिए 6 महीने तक का इंतजार जरूरी नहीं है। सुप्रीम कोर्च ने विशेष शक्ति के तहत यह फैसला लिया है।

 

Supreme Court News. सुप्रीम कोर्ट का कहना है कि संविधान के आर्टिकल 142 के तहत मिली विशेष शक्ति का प्रयोग कर सकता है। सुप्रीम कोर्ट के पांच न्यायाधीशों की संविधान पीठ का मानना है कि कपल शादी कंटीन्यू नहीं करना चाहते तो उन्हें तलाक का आदेश दिया जा सकता है। इसके लिए 6 महीने का इंतजार अनिवार्य नहीं होगा।

सुप्रीम कोर्ट का आदेश- तलाक के लिए 6 महीने का इंतजार जरूरी नहीं

Latest Videos

सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस एके कौल की अगुवाई वाली 5 जजों की संविधान पीठ ने कहा है कि आपसी सलाह से कपल तलाक लेना चाहते हैं तो उन्हें 6 महीने के इंतजार की कानूनी बाध्यता भी जरूरी नहीं है। संविधान पीठ ने कहा कि संविधान के अनुच्छेद 142 के तहत पूर्ण न्याय करने का अधिकार कोर्ट को है। संविधान पीठ ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट इस विशेष शक्ति का प्रयोग करके तत्काल तलाक का आदेश दे सकता है।

6 महीने का इंतजार था मूल मुद्दा

संविधान पीठ के जो मामला भेजा गया था उसमें यह पूछा गया था कि क्या हिंदू मैरिज एक्ट के तहत आपसी सहमति से होने वाले तलाक में 6 महीने के अनिवार्य इंतजार के टाइम को खत्म किया जा सकता है। इस मामले पर सुनवाई की गई और पीठ ने इस मुद्दे पर विचार किया। जस्टिस खन्ना ने फैसला सुनाते वक्त कहा कि हमने यह माना है कि कोर्ट के दो निर्णयों में दी गई आवश्यकताओं और शर्तों के अधीन 6 महीने की अवधि को समाप्त किया जा सकता है।

क्या है संविधान का अनुच्छेद 142

संविधान का अनुच्छेद 142 (1) के तहत कोर्ट अपने न्यायाधिकार का प्रयोग करते समय सुप्रीम कोर्ट ऐसे फैसले ले सकता है, जो उसके सामे लंबित किसी भी मामले में न्यान देने के लिए अनिवार्य हो। यह निर्णय तब तक लागू रहेंगे, जब तक इससे संबंधइत कोई अन्य प्रावधान लागू नहीं कर दिया जाता है। सुप्रीम कोर्ट ने अयोध्या मामले में भी इसी अनुच्छेद का प्रयोग किया था।

यह भी पढ़ें

कर्नाटक चुनाव 2023 के लिए BJP का मेनिफेस्टो जारी, घोषणा में आधा ली. दूध- 5 किलो श्रीअन्न, फ्री सिलेंडर और भी बहुत कुछ...

 

Share this article
click me!

Latest Videos

फर्स्ट टाइम तिरुपति बालाजी के दरबार पहुंचे Arvind Kejriwal, बताया क्या मांगी खास मन्नत
उज्जैन में हरि-हर मिलन: शिव बोले विष्णु से ‘संभालो अपनी सृष्टि-मैं चला श्मशान’
पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi
SDM थप्पड़कांड के बाद हर तरफ बवाल, ठप हो गया राजस्थान और नरेश मीणा को घसीटते हुए ले गई पुलिस
Dehradun Car Accident CCTV Video: हादसे से पहले कैमरे में कैद हुई इनोवा | ONGC Chowk