Kota में स्टूडेंट सुसाइड्स पर Supreme Court सख्त: राजस्थान सरकार से पूछा-बच्चे क्यों मर रहे हैं?

Published : May 23, 2025, 05:41 PM IST
Supreme Court

सार

Student Suicides in Kota: कोटा में छात्रों की आत्महत्या (Student Suicide) के बढ़ते मामलों पर सुप्रीम कोर्ट ने राजस्थान सरकार को लगाई फटकार। कोर्ट ने पूछा- 14 स्टूडेंट्स की मौत क्यों? FIR में देरी पर पुलिस को भी घेरा। जानिए पूरी रिपोर्ट। 

Student Suicide in Kota: राजस्थान के कोटा (Kota) में छात्रों द्वारा की जा रही आत्महत्याओं (Student Suicides) पर शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट ने कड़ी नाराजगी जताई। जस्टिस जे बी पारदीवाला (Justice JB Pardiwala) और आर महादेवन (Justice R Mahadevan) की बेंच ने कहा कि इस साल कोटा से 14 छात्रों के आत्महत्या करने के मामले सामने आ चुके हैं, जो बेहद गंभीर स्थिति को दर्शाते हैं।

'राज्य क्या कर रहा है? सिर्फ कोटा में ही क्यों हो रही हैं आत्महत्याएं?'

सुनवाई के दौरान कोर्ट ने राजस्थान सरकार (Rajasthan Government) के वकील से तीखे सवाल पूछे। कोर्ट ने कहा कि आप राज्य के तौर पर क्या कर रहे हैं? ये बच्चे क्यों आत्महत्या कर रहे हैं और सिर्फ कोटा में ही क्यों? राज्य सरकार की ओर से बताया गया कि एक विशेष जांच टीम (SIT) बनाई गई है जो आत्महत्या के मामलों की जांच कर रही है।

IIT खड़गपुर और NEET स्टूडेंट के मामलों पर भी सुनवाई

कोर्ट उस याचिका पर सुनवाई कर रही थी जिसमें एक 22 वर्षीय छात्र की IIT खड़गपुर (IIT Kharagpur) के हॉस्टल में 4 मई को आत्महत्या का मामला शामिल था। इसके साथ ही एक नीट (NEET) की तैयारी कर रही लड़की के कोटा में सुसाइड करने का मामला भी कोर्ट के सामने था। कोर्ट ने यह जानने के बाद कि IIT छात्र की मौत के बाद FIR दर्ज करने में चार दिन की देरी हुई, इस पर भी नाराजगी जताई।

FIR में देरी पर सुप्रीम कोर्ट ने जताई सख्त नाराजगी

सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि इन मामलों को हल्के में न लें। ये बहुत गंभीर मुद्दे हैं। चार दिन बाद FIR क्यों दर्ज की गई? जब पुलिस अधिकारी ने बताया कि FIR 8 मई को दर्ज हुई और जांच जारी है तो कोर्ट ने कहा कि आप कानून के अनुसार जांच जारी रखें। कोर्ट ने चेतावनी दी कि यदि FIR दर्ज नहीं होती तो वह संबंधित पुलिस अधिकारी पर अवमानना की कार्रवाई शुरू कर सकती थी।

कोर्ट का पुराना फैसला भी याद दिलाया गया

कोर्ट ने 24 मार्च के अपने फैसले का हवाला देते हुए कहा कि आत्महत्या के बढ़ते मामलों को देखते हुए एक राष्ट्रीय टास्क फोर्स (National Task Force) गठित की गई है जो छात्रों के मानसिक स्वास्थ्य (Student Mental Health) से जुड़े मुद्दों पर काम करेगी। लेकिन तब तक राज्य को अपनी जिम्मेदारी निभानी होगी।

NEET स्टूडेंट की आत्महत्या पर FIR नहीं दर्ज, पुलिस अधिकारी को तलब

कोटा में नीट छात्रा के सुसाइड केस में FIR नहीं होने पर कोर्ट ने और भी सख्त रुख अपनाया। छात्रा ने नवंबर 2024 में कोचिंग इंस्टीट्यूट की हॉस्टल छोड़कर माता-पिता के साथ रहना शुरू किया था लेकिन फिर भी पुलिस की जिम्मेदारी बनती थी कि वह मामले में FIR दर्ज करे। कोर्ट ने आदेश दिया कि संबंधित पुलिस अधिकारी 14 जुलाई को पेश होकर सफाई दें।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

पुतिन बोले- किस बेस पर खुद को ग्रेट नेशन बताते हैं G7, इनसे बड़ी इकोनॉमी तो भारत
पुतिन बोले- मोदी प्रेशर में आने वाले नेता नहीं, भारत को बताया दुनिया की उभरती ताकत