शराब की बिक्री पर रोक लगाने पर SC का इनकार, कहा, राज्यों को होम डिलीवरी के बारे में सोचना चाहिए

Published : May 08, 2020, 02:50 PM IST
शराब की बिक्री पर रोक लगाने पर SC का इनकार, कहा, राज्यों को होम डिलीवरी के बारे में सोचना चाहिए

सार

लॉकडाउन में शराब की बिक्री पर रोक लगाने पर सुप्रीम कोर्ट ने मना कर दिया है। कोर्ट ने कहा कि इस पर कोई आदेश नहीं दिया जाएगा। राज्यों को सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए शराब की ऑनलाइन सेल या होम डिलीवरी के बारे में सोचना चाहिए।

नई दिल्ली. लॉकडाउन में शराब की बिक्री पर रोक लगाने पर सुप्रीम कोर्ट ने मना कर दिया है। कोर्ट ने कहा कि इस पर कोई आदेश नहीं दिया जाएगा। राज्यों को सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए शराब की ऑनलाइन सेल या होम डिलीवरी के बारे में सोचना चाहिए। जस्टिस अशोक भूषण, जस्टिस संजय किशन कौल और जस्टिस बीआर गवई की बेंच ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मामले की सुनवाई की। 

दुकानों पर उड़ी सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां
सुप्रीम कोर्ट में लगाई गई याचिका में कहा गया कि शराब की दुकानों के बाहर सोशल डिस्टेंसिंग को बनाए रखना बेहद मुश्किल है। महामारी के बीच शराब की बिक्री से आम आदमी के जीवन पर असर पड़ रहा है। इसलिए इस पर रोक लगाई जानी चाहिए। 

जोमैटो करना चाहती है होम डिलीवरी
ऑनलाइन फूड डिलीवरी कंपनी जोमैटो देश में शराब की भी होम डिलीवरी करना चाहती है। जोमैटौ ने इसके लिए इंटरनेशनल स्पिरिट्स एंड वाइन एसोसिएशन ऑफ इंडिया (ISWAI) को एक प्रत्र लिखा है। इस पत्र में जोमैटो ने शराब की ऑनलाइन डिलीवरी की पेशकश की है।

भारत में कोरोना वायरस के 56351 केस
भारत में कोरोना वायरस के 56351 केस आ चुके हैं। वहीं, 1889 लोगों की मौत हो चुकी है। हालांकि, अब तक 16776 मरीज ठीक हो चुके हैं। 37 हजार से ज्यादा मरीजों का अभी भी इलाज चल रहा है। भारत में सबसे ज्यादा संक्रमण महाराष्ट्र, गुजरात, दिल्ली, तमिलनाडु, राजस्थान और मध्यप्रदेश में है। भारत में पिछले 24 घंटे की बात करें तो 3344 नए मामले सामने आए हैं। हालांकि, इस दौरान 1475 मरीज ठीक भी हुए हैं। पिछले 24 घंटे में देश में 104 लोगों ने दम तोड़ा है। ये आंकड़े covid19india.org के मुताबिक हैं।

भारत में पिछले 7 दिन में 21000 से ज्यादा केस सामने आए
covid19india.org के आंकड़ों के मुताबिक, भारत में 1 मई को 2396 नए मामले सामने आए। इसके बाद 2 मई को 2564 , 3 मई को 2952, 4 मई को 3656, 5 मई को 2971, 6 मई को 3602 और 7 मई को 3344 मामले सामने आए।

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

गैंगस्टर अबू सलेम को 14 दिन की पैरोल देने से सरकार का इनकार, अब क्या बचा आखिरी रास्ता?
45 लाख के गहने देख भी नहीं डोला मन, सफाईकर्मी की ईमानदारी देख सीएम ने दिया इनाम