वक्फ संशोधन एक्ट पर सुप्रीम कोर्ट में आज होगी सुनवाई, कोर्ट में कुल 73 याचिकाएं दाखिल

Published : Apr 16, 2025, 09:40 AM ISTUpdated : Apr 16, 2025, 09:43 AM IST
The Supreme Court of India (Photo/ANI)

सार

Waqf Amendment Act: वक्फ एक्ट के खिलाफ दायर याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट में आज से सुनवाई शुरू होगी। यह कानून संसद से पास हो चुका है लेकिन विपक्षी दलों और कई संगठनों ने इसे चुनौती देते हुए सुप्रीम कोर्ट का रुख किया है।

Waqf Amendment Act: वक्फ एक्ट को लेकर दायर याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट में आज से सुनवाई शुरू होगी। यह एक्ट संसद से पास होकर कानून बन चुका है, लेकिन विपक्षी दलों और कई संगठनों ने इसका विरोध करते हुए कोर्ट में चुनौती दी है। चीफ जस्टिस संजीव खन्ना की अगुवाई वाली तीन जजों की बेंच इस मामले की सुनवाई करेगी। अब तक वक्फ एक्ट के खिलाफ करीब 73 याचिकाएं दाखिल की जा चुकी हैं। इनमें AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी और सिविल राइट्स संगठन के अरशद मदनी की याचिकाएं भी शामिल हैं। फिलहाल सुप्रीम कोर्ट ने 10 याचिकाएं सूचीबद्ध की हैं, बाकी पर भी जल्द सुनवाई की जाएगी।

 सुप्रीम कोर्ट में कई लोगों ने दी थी चुनौती

इस मामले में केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में कैविएट दायर कर अपील की थी कि कोई भी आदेश पारित करने से पहले उसकी बात जरूर सुनी जाए। कैविएट का मतलब होता है कि कोर्ट कोई फैसला लेने से पहले संबंधित पक्ष को सुने।

हाल ही में केंद्र सरकार ने वक्फ अधिनियम, 2025 को अधिसूचित किया है। इस कानून को सुप्रीम कोर्ट में कई लोगों और संगठनों ने चुनौती दी है। याचिका दायर करने वालों में ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड जमीयत उलेमा-ए-हिंद, डीएमके, कांग्रेस सांसद इमरान प्रतापगढ़ी और मोहम्मद जावेद जैसे नाम शामिल हैं।

ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने दायर की थी याचिका

7 अप्रैल को चीफ जस्टिस की अध्यक्षता वाली बेंच ने जमीयत उलेमा-ए-हिंद की ओर से पेश सीनियर वकील कपिल सिब्बल को भरोसा दिलाया था कि वक्फ एक्ट के खिलाफ दायर याचिकाओं को सूचीबद्ध करने पर विचार किया जाएगा। इससे एक दिन पहले, 6 अप्रैल को ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने भी सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी। वहीं, ओवैसी की याचिका में कहा गया है कि वक्फ को मिलने वाले संरक्षण को घटाना मुसलमानों के साथ भेदभाव है और यह संविधान के अनुच्छेद 14 और 15 का उल्लंघन करता है।

यह भी पढ़ें: स्विगी के नए ऐप पिंग में क्या है खास, क्या बाजार में मचाएगा तहलका

वक्फ कानून के खिलाफ ‘वक्फ बचाओ अभियान शुरू

इस बीच, AIMPLB ने वक्फ कानून के खिलाफ ‘वक्फ बचाओ अभियान’ शुरू किया है। यह अभियान 11 अप्रैल से शुरू हो चुका है और 7 जुलाई तक यानी कुल 87 दिन चलेगा। इस दौरान एक करोड़ लोगों के हस्ताक्षर जुटाए जाएंगे और फिर आगे की रणनीति बनाई जाएगी।

 

PREV

Recommended Stories

हुमायूं कबीर कौन, जिन्होंने बाबरी मस्जिद के लिए इकट्ठा किया करोड़ों का चंदा
Indigo Crisis Day 7: इंडिगो ने दिया ₹827 करोड़ का रिफंड, यात्रियों को लौटाए 4500 बैग