अरविंद केजरीवाल को अंतरिम जमानत के लिए सुप्रीम कोर्ट 7 मई को करेगा सुनवाई

कोर्ट ने संकेत दिया है कि वह अरविंद केजरीवाल को अंतरिम जमानत देने की संभावना पर गौर करेगा। केजरीवाल की अंतरिम जमानत पर सुनवाई 7 मई को किया जाएगा।

 

Dheerendra Gopal | Published : May 3, 2024 11:11 AM IST / Updated: May 04 2024, 12:39 AM IST

Arvind Kejriwal bail plea: सुप्रीम कोर्ट से अरविंद केजरीवाल को अंतरिम जमानत की उम्मीद जगी है। कोर्ट ने संकेत दिया है कि वह अरविंद केजरीवाल को अंतरिम जमानत देने की संभावना पर गौर करेगा। केजरीवाल की अंतरिम जमानत पर सुनवाई 7 मई को किया जाएगा।

जस्टिस संजीव खन्ना और जस्टिस दीपांकर दत्ता की बेंच ने शुक्रवार को कहा कि वह अंतरिम जमानत याचिका पर मंगलवार (7 मई) को सुनवाई करेगी। बेंच ने केंद्रीय जांच एजेंसी और अरविंद केजरीवाल के वकील को इस सुनवाई के लिए तैयार रहने को कहा है।

Latest Videos

खत्म की जा चुकी दिल्ली आबकारी नीति केस से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को 21 मार्च को अरेस्ट किया गया था। लोअर कोर्ट से राहत नहीं मिलने के बाद सुप्रीम कोर्ट में उन्होंने अपनी गिरफ्तारी को चैलेंज किया था।

गिरफ्तारी को चैलेंज करने वाली याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने बीते सोमवार और मंगलवार को लगातार सुनवाई की थी। सुनवाई के दौरान अरविंद केजरीवाल की ओर से गिरफ्तारी की टाइमिंग पर उठाए गए सवालों पर सुप्रीम कोर्ट ने ईडी से कई सवालों पर शुक्रवार  तक जवाब मांगा था। ईडी ने शुक्रवार को जवाब दाखिल किए। इसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने यह कहा कि यह मामला काफी समय ले सकता है इसलिए वह केजरीवाल की अंतरिम जमानत पर विचार कर सकता है। इसके लिए कोर्ट ने 7 मई की तारीख मुकर्रर करते हुए ईडी और केजरीवाल के वकीलों को तैयार रहने को भी कहा है।

सुनवाई के दौरान सिंघवी ने पेश की दलीलें...

सोमवार से अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी को अवैध करार देने के लिए सुप्रीम कोर्ट में दायर याचिका पर सुनवाई जारी है। केजरीवाल के वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने दलील दी कि ईडी ने आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद केजरीवाल को अरेस्ट किया। या तो ईडी के पास पर्याप्त सबूत हैं या कोई ऐसा आधार है जिसके बारे में हम नहीं जानते हैं। जिन बयानों के आधार पर अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी हुई वे 7 से 8 महीने पुराने हैं। राघव मंगुटा ने चार बयान दिए। सभी बयानों पर भरोसा नहीं किया जा सकता। सिंघवी ने कोर्ट में कहा कि अगर ईडी को लगता है कि अरविंद केजरीवाल मामले में दोषी हैं तो जांच एजेंसी ने उन्हें इतने समय तक खुला घूमने क्यों दिया? सितंबर 2022 में मामला सामने आया, तबसे कोई कार्रवाई नहीं की गई। अचानक से चुनाव घोषित होते ही अरेस्ट कर लिया गया। केजरीवाल कोई दुर्दांत अपराधीा या आतंकवादी नहीं हैं जो फ्लाइट पकड़कर भाग जाएंगे। पढ़िए कोर्ट ने ईडी से पूछे थे कौन-कौन से सवाल…

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

उत्तराखंड: 200 फीट खाई में समा गई बारातियों की बस, तिनकों की तरह बिखरीं लाशें
10 साल की बच्ची का किडनैप के बाद रेप-मर्डर, फिर दहल उठा ममता बनर्जी का पं. बंगाल
हजारों समर्थकों के सामने ईरानी नेता खामेनेई ने खाई कसम, कहा- अब इजरायल खत्म
Hezbollah में जो लेने वाला था नसरल्ला की गद्दी, Israel ने उसे भी ठोका
Rahul Gandhi LIVE: राहुल गांधी का हरियाणा के महेंद्रगढ़ में जनता को संबोधन।