जबरन धर्मांतरण पर केंद्र से SC ने पूछ लिया सवाल, कोर्ट ने कहा- लापरवाही भविष्य के लिए खतरनाक

एडवोकेट अश्विनी कुमार उपाध्याय द्वारा दायर याचिका में यह कहा गया था कि धमकी देकर, धोखे में रखकर या प्रलोभन देकर धर्मपरिवर्तन की घटनाओं में बढ़ोत्तरी हुई है। केंद्र सरकार व राज्यों को यह निर्देश कोर्ट को दिया जाना चाहिए ताकि धमकी देकर, प्रलोभन से या धोखे से कोई जबरिया धर्मांतरण न करा सके।

SC on forced conversion: सुप्रीम कोर्ट ने जबरन धर्मांतरण पर चिंता जताई है। सर्वोच्च न्यायालय ने जबरन धर्मांतरण को बहुत गंभीर मुद्दा करार देते हुए इस प्रथा को रोकने के लिए गंभीरता से प्रयास करने के लिए केंद्र को निर्देशित किया है। कहा कि यह मसला देश के लिए आने वाले दिनों में परेशानी का सबब बन सकता है। दो जजों की खंडपीठ ने केंद्र सरकार से इस मसले पर जवाब दाखिल करते हुए यह बताने को कहा है कि वह जबरन धर्मांतरण रोकने के लिए क्या कदम उठा रहा है।

दरअसल, सुप्रीम कोर्ट सोमवार को जबरन धर्मांतरण की एक याचिका पर सुनवाई कर रहा था। एडवोकेट अश्विनी कुमार उपाध्याय द्वारा दायर याचिका में यह कहा गया था कि धमकी देकर, धोखे में रखकर या प्रलोभन देकर धर्मपरिवर्तन की घटनाओं में बढ़ोत्तरी हुई है। केंद्र सरकार व राज्यों को यह निर्देश कोर्ट को दिया जाना चाहिए ताकि धमकी देकर, प्रलोभन से या धोखे से कोई जबरिया धर्मांतरण न करा सके। याचिका में जबरिया धर्मांतरण के खिलाफ कड़े कदम उठाने की मांग की गई है।

Latest Videos

क्या कहा सुप्रीम कोर्ट ने?

जस्टिस एमआर शाह और जस्टिस हेमा कोहली की बेंच इस मामले की सुनवाई कर रही थी। बेंच ने सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता को जबरन धर्मांतरण पर रोक के लिए प्रभावी कदम उठाने के लिए निर्देश दिया। कोर्ट ने कहा कि जबरन धर्मांतरण एक बहुत की गंभीर मसला है। जबरिया धर्म परिवर्तन पर अंकुश लगना चाहिए और यह केंद्र सरकार के गंभीर प्रयास से ही संभव है। अगर केंद्र सरकार ने गंभीर प्रयास नहीं किए तो भविष्य में बहुत कठिन स्थितियों का सामना करना पड़ सकता है। कोर्ट ने सॉलिसिटर जनरल से कहा कि हमें बताएं कि आप क्या कार्रवाई प्रस्तावित करते हैं .... आपको कदम उठाना होगा। डबल बेंच ने कहा कि यह एक बहुत ही गंभीर मुद्दा है जो राष्ट्र की सुरक्षा और धर्म और अंतरात्मा की स्वतंत्रता को प्रभावित करता है। इसलिए यह बेहतर है कि भारत संघ अपना रुख स्पष्ट करे और इस तरह के जबरन धर्मांतरण को रोकने के लिए और क्या कदम उठाए जा सकते हैं, इस पर जवाब दाखिल करें।

यह भी पढ़ें:

संसदीय स्थायी कमेटियों की मीटिंग से 'गायब' रहते सांसद जी...लापरवाह सांसदों में सबसे अधिक इस पार्टी के MPs

एक सैल्यूट तो बनता इन बच्चों के लिए...मौत के बाद कई परिवारों की झोली खुशियों से भर दी, एक तो महज 18 महीने की

पंजाब में हथियारों के प्रदर्शन पर रोक, Gun संस्कृति को बढ़ावा दे रहे गाने भी बैन, AAP सरकार के 5 बड़े आदेश...

बाबा रामदेव की पतंजलि की 5 दवाओं पर लगी रोक हटी, उत्तराखंड ड्रग अथॉरिटी ने कहा-गलती से लगा दी थी बैन...

Share this article
click me!

Latest Videos

राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
Delhi Election से पहले BJP ने जारी की केजरीवाल सरकार के खिलाफ चार्जशीट
क्या है महिला सम्मान योजना? फॉर्म भरवाने खुद पहुंचे केजरीवाल । Delhi Election 2025