सुप्रीम कोर्ट का YouTube चैनल हैक, हैकर्स की हरकत से मचा हड़कंप

Published : Sep 20, 2024, 12:40 PM ISTUpdated : Sep 20, 2024, 04:32 PM IST
Supreme-Court-YouTube-channel-hacked

सार

हैकर्स ने अब सुप्रीम कोर्ट के YouTube चैनल को हैक कर अलग-अलग वीडियो पोस्ट किए हैं. भारत के सर्वोच्च न्यायालय के चैनल को हैक किए जाने से हड़कंप मच गया है.  

नई दिल्ली. भारत के सुप्रीम कोर्ट की कार्यवाही का सीधा प्रसारण करने वाला YouTube चैनल हैक हो गया है. देश के सर्वोच्च न्यायालय के YouTube चैनल को हैक कर जालसाजों ने क्रिप्टोकरेंसी समेत अन्य प्रमोशनल वीडियो पोस्ट किए हैं. यह जानकारी मिलते ही तकनीकी टीम ने सुप्रीम कोर्ट के YouTube चैनल को अस्थायी रूप से बंद कर दिया है और उसे ठीक करने का काम शुरू कर दिया है.

सुप्रीम कोर्ट अपने YouTube चैनल के जरिए कार्यवाही का सीधा प्रसारण करता है. हाल ही में कोलकाता के आरजी कार अस्पताल मामले की सुनवाई का सीधा प्रसारण किया गया था. इसके अलावा अन्य सुनवाई के वीडियो सुप्रीम कोर्ट के YouTube चैनल पर उपलब्ध हैं. लेकिन जालसाजों ने सुप्रीम कोर्ट के YouTube चैनल को हैक कर लिया है. इसके बाद अमेरिका स्थित रिप्पल लैब्स के विज्ञापन वीडियो पोस्ट किए गए. इनमें क्रिप्टोकरेंसी, एक्सआरपी समेत कुछ अन्य वीडियो पोस्ट किए गए हैं.

माना जा रहा है कि हैकर्स के एक ग्रुप ने यह हरकत की है. हाल ही में रिप्पल लैब्स ने अपने वीडियो हर जगह पोस्ट किए जाने को लेकर YouTube के खिलाफ ही कानूनी लड़ाई शुरू कर दी है. कई हैकर्स द्वारा उनके चैनल के वीडियो को दूसरे प्लेटफॉर्म पर पोस्ट किए जाने की शिकायत की गई है. 

PREV

Recommended Stories

'ये अयोध्या नहीं जो बाबरी को कोई हाथ लगा दे', हुमायूं कबीर ने फिर उगला जहर
हिजाब विवाद: Giriraj Singh और Mehbooba Mufti में सियासी जंग!