रेत कला के लिए इटली के प्रतिष्ठित पुरस्कार से सम्मानित होने वाले पहले भारतीय बने पटनायक

Published : Nov 16, 2019, 06:50 PM IST
रेत कला के लिए इटली के प्रतिष्ठित पुरस्कार से सम्मानित होने वाले पहले भारतीय बने पटनायक

सार

इटली के लेचे में 13 नवंबर से 17 नवंबर तक आयोजित ‘इंटरनेशनल स्कोरानो सैंड नेटिविटी’ कार्यक्रम में भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए पटनायक ने रूसी कलाकार पैवेल मिनिकोव के साथ मिलकर महात्मा गांधी की 10 फुट ऊंची रेत आकृति बनाई।


नई दिल्ली: प्रख्यात भारतीय रेत कलाकार सुदर्शन पटनायक को रोम में एक समारोह में ‘इटैलियन गोल्डन सैंड आर्ट अवार्ड, 2019’ से सम्मानित किया गया है। रेत कला में अपने योगदानों के लिए इस प्रतिष्ठित पुरस्कार को जीतने वाले वह पहले भारतीय हैं।

इटली के लेचे में 13 नवंबर से 17 नवंबर तक आयोजित ‘इंटरनेशनल स्कोरानो सैंड नेटिविटी’ कार्यक्रम में भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए पटनायक ने रूसी कलाकार पैवेल मिनिकोव के साथ मिलकर महात्मा गांधी की 10 फुट ऊंची रेत आकृति बनाई।

पद्मश्री से सम्मानित हैं पटनायक  

पटनायक ने ट्वीट किया, ‘‘रोम में शुक्रवार को एक कार्यक्रम में प्रोमूवी इंटरनेशनल स्कोरानो सैंड नेटिविटी के अध्यक्ष वितो माराशिओ से यह पुरस्कार मिला। भारतीय दूतावास की उपराजदूत निहारिका सिंह भी पुरस्कार समारोह में उपस्थित थीं।’’ महोत्सव में हिस्सा लेने वाले विभिन्न देशों से आठ मूर्तिकार थे।

‘पद्मश्री’ से सम्मानित पटनायक ने कहा, ‘‘इस प्रतिष्ठित पुरस्कार को पाकर मैं बहुत गौरवान्वित और सम्मानित महसूस कर रहा हूं।’’ पटनायक ने अब तक 60 से अधिक अंतरराष्ट्रीय रेत कला महोत्सवों और दुनिया भर की प्रतियोगिताओं में हिस्सा लिया है तथा भारत के लिए पुरस्कार जीते हैं।

(यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।)

PREV

Recommended Stories

गजब का पागलपन! Lionel Messi की एक झलक पाने कपल ने कैंसल कर दिया हनीमून प्लान
'सपना सच हो गया' Lionel Messi को देखने के लिए क्रेजी फैंस में TMC विधायक भी शामिल