दिल्ली से वाराणसी बुलेट ट्रेन के लिए आज से शुरू होगा सर्वे, अयोध्या-प्रयागराज और मथुरा भी होंगे शामिल

Published : Dec 13, 2020, 11:37 AM IST
दिल्ली से वाराणसी बुलेट ट्रेन के लिए आज से शुरू होगा सर्वे, अयोध्या-प्रयागराज और मथुरा भी होंगे शामिल

सार

नई दिल्‍ली से वाराणसी तक बुलेट ट्रेन रूट के लिए सर्वे आज से शुरू करने की तैयारी  नेशनल हाईस्पीड रेल कॉर्पोरेशन की ओर से है। रेलवे सूत्रों के अनुसार प्रयागराज और अयोध्‍या से होते हुए हाईस्‍पीड रूट का भी सर्वे होना है और बुलेट ट्रेन इन महत्‍वपूर्ण स्‍थलों से भी होकर गुजर सकती है। 

नई दिल्ली . नई दिल्‍ली से वाराणसी तक बुलेट ट्रेन रूट के लिए सर्वे आज से शुरू करने की तैयारी  नेशनल हाईस्पीड रेल कॉर्पोरेशन की ओर से है। रेलवे सूत्रों के अनुसार प्रयागराज और अयोध्‍या से होते हुए हाईस्‍पीड रूट का भी सर्वे होना है और बुलेट ट्रेन इन महत्‍वपूर्ण स्‍थलों से भी होकर गुजर सकती है। लिहाजा सर्वे में यह रूट भी शामिल किया गया है। रविवार को बुलेट ट्रेन (हाई स्‍पीड रेल कारीडोर) के लिए पूर्वांचल के जौनपुर, भदोही, वाराणसी जिलों में भी हवाई लिडार सर्वे प्रस्‍तावित है। 

इस बाबत नार्थ सेन्ट्रल रेलवे के सीपीआरओ कार्यालय की ओर से जारी सूचना के अनुसार नेशनल हाईस्पीड रेल कॉर्पोरेशन नई दिल्ली से वाराणसी तक लगभग 865 किलोमीटर तक का हाई स्पीड रेल कॉरिडोर के लिए आज से सर्वे प्रस्‍तावित है। इस हाईस्‍पीड रेल कॉरीडोर के सर्वेक्षण के लिए विशेष लिडार तकनीक का सहारा लिया जा रहा है इस तकनीक में हेलीकॉप्टर के साथ ही अत्याधुनिक लेजर उपकरणों से कॉरीडोर के निर्माण के लिए सर्वेक्षण होना है।

तीन महीने में पूरा हो जाएगा सर्वे का काम 
इस आधुनिक डार तकनीक से महीनों में पूरा होने वाला सर्वे कुछ ही दिनों में पूरा हो जाएगा। सर्वे की शुरुआत के बाद अमूमन दस से बारह सप्‍ताह में सर्वे पूरा कर इसका डीपीआर (डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट) भी सबमिट कर दिया जाएगा। इसके बाद ही जमीन चिन्हित कर रूट पर ट्रैक बिछाने और रेल दौड़ाने की प्रक्रिया को अमली जामा पहनाया जाएगा। 

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

45 लाख के गहने देख भी नहीं डोला मन, सफाईकर्मी की ईमानदारी देख सीएम ने दिया इनाम
बाइक पर पत्नी ने 27 सेकेंड में पति को जड़े 14 थप्पड़, देखें Viral Video