दिल्ली के व्यापारी चाहते हैं कि कोरोना की वजह से फिर से बंद हो बाजार, सर्वे में व्यापारियों का मत

दिल्ली में कोरोना संक्रमण को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने सख्त टिप्पणी की थी। इस बीच खबर है कि दिल्ली के एक व्यापारिक संगठन कनफेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स ने एक सर्वे कराया है, जिसमें दिल्ली के व्यापारियों का मानना है कि संक्रमण के मौजूदा हालातों को देखते हुए बाजार बंद कर देने चाहिए। 

Asianet News Hindi | Published : Jun 13, 2020 10:04 AM IST

नई दिल्ली. दिल्ली में कोरोना संक्रमण को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने सख्त टिप्पणी की थी। इस बीच खबर है कि दिल्ली के एक व्यापारिक संगठन कनफेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स ने एक सर्वे कराया है, जिसमें दिल्ली के व्यापारियों का मानना है कि संक्रमण के मौजूदा हालातों को देखते हुए बाजार बंद कर देने चाहिए। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, व्यापारियों का मानना है कि अगर बाजार खुले रहें तो कोरोना का संक्रमण केजी से फैलेगा। 

क्या दिल्ली का बाजार बंद हो जाएगा? 
सर्वे में व्यापारियों से अलग अलग 6 सवाल पूछे गए थे। सर्वे का मकसद था कि पता चले कि दिल्ली के व्यापारी क्या सोचते हैं। सर्वे में यह पता लगाने की कोशिश की गई कि क्या बाजार बंद करने को लेकर तैयार है। दिल्ली में इस व्यापार संघ से जुड़े 88% से ज्यादा व्यापारियों ने कहा, जिस तरह से दिल्ली में कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं उन को देखते हुए बाजार बंद होने चाहिए।

सर्वे के सवालों में जवाब  
- करीब 100% व्यापारियों ने माना कि दिल्ली में कोरोना बहुत तेजी से बढ़ रहा है।
- करीब 93% व्यापारियों ने कहा कि बाजार खुले हुए हैं इस वजह से भी कोरोना वायरस बाजार में भी फैलेगा।
- करीब 93% व्यापारियों ने माना कि दिल्ली में जो स्वास्थ्य सेवाएं हैं वह कोरोना संक्रमण के लिहाज से उचित नहीं है।
- करीब 97% व्यापारियों ने माना कि वह चिंतित हैं की कोरोना पूरे बाजार में ना फैल जाए।

Share this article
click me!