सुशांत केस : भाजपा नेता राणे का दावा- दिशा का मर्डर हुआ, उनके पास सबूत, CBI के सामने करेंगे खुलासा

Published : Sep 15, 2020, 09:23 AM ISTUpdated : Sep 15, 2020, 12:55 PM IST
सुशांत केस : भाजपा नेता राणे का दावा- दिशा का मर्डर हुआ, उनके पास सबूत, CBI के सामने करेंगे खुलासा

सार

 एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत को 3 महीने बीत गए हैं। लेकिन अभी उनकी मौत की गुत्थी अनसुलझी है। बताया जा रहा है कि जल्द ही सीबीआई इस मामले में फाइनल रिपोर्ट पेश कर सकती है। अभी सीबीआई एम्स की फाइनल मेडिकल रिपोर्ट का इंतजार कर रही है।

मुंबई. एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत को 3 महीने बीत गए हैं। लेकिन अभी उनकी मौत की गुत्थी अनसुलझी है। बताया जा रहा है कि जल्द ही सीबीआई इस मामले में फाइनल रिपोर्ट पेश कर सकती है। अभी सीबीआई एम्स की फाइनल मेडिकल रिपोर्ट का इंतजार कर रही है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सीबीआई को अभी तक हत्या के कोई संकेत नहीं मिले हैं। ऐसे में सीबीआई आत्महत्या मानकर ही आगे बढ़ रही है। हालांकि, जांच एजेंसी आज कुछ लोगों को जांच के लिए बुला सकती है।

इसी बीच महाराष्ट्र में भाजपा के दिग्गज नेता नारायण राणे के बेटे और भाजपा नेता नितेश राणे ने एक चैनल को दिए इंटरव्यू में बड़ा दावा किया। उन्होंने कहा, उन्हें सुशांत की मैनेजर दिशा सालियान की मौत का सच पता है। लेकिन वे चाहते हैं कि दिशा के ब्वॉयफ्रेंड रोहन राय खुद आकर सबको सच बताएं। 

सबूत छिपा रहे रोहन
राणे ने कहा, रोहन सबूतों को छिपा रहे हैं। उन्होंने दावा किया कि वे सबूत उनके पास हैं। उन्होंने कहा, अगर रोहन सीबीआई को सच नहीं बताता तो मैं बताऊंगा। उन्होंने कहा, रोहन, दिशा के साथ रहता था, लेकिन वह अब गायब क्यों है। जब दिशा गिरी तो रोहन वहां 25 मिनट के बाद क्यों आया? पार्टी में दिशा को बुलाया गया था लेकिन वो नहीं जाना चाहती थी।


भाजपा विधायक नितेश राणे (फाइल- फोटो)

'दिशा की मौत से सुशांत परेशान थे'
नितेश राणे ने कहा, रोहन राय आप डरो मत, मुंबई आओ। मैं आपको सुरक्षा दूंगा। एजेंसी को सच सच बताओ। उन्होंने कहा, अगर रोहन राय से पूछताछ हुई तो सच सामने आ जाएगा। उन्होंने कहा, 8 जून को पार्टी हुई थी। इस पार्टी में एक बड़ा नेता, एक बिल्डर, दो एक्टर, एक एक्टर का भाई शामिल था। राणे ने कहा, सुशांत सिंह राजपूत 8 जून के बाद काफी परेशान थे। 8 जून को ही दिशा का शव मिला था। इसके एक हफ्ते बाद सुशांत सिंह राजपूत का शव मिला। 

दिशा का मर्डर हुआ, मैं दावे के साथ कह सकता हूं- राणे 
नितेश ने कहा, मैं दावे के साथ कह सकता हूं कि दिशा ने आत्महत्या नहीं की। उसका मर्डर हुआ। अगर यह आत्महत्या होती तो रोहन, उसके दोस्त, पड़ोसी और वॉचमैन घबराए हुए क्यों हैं? उन्होंने कहा,  8 तारीख को ऐसे कौन से लोग पार्टी में मौजूद थे, जिनको बचाने के लिए सरकार इतनी मेहनत कर रही है। सिर्फ रिया के लिए सरकार इतनी मेहनत नहीं करती। 

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

12 जनवरी से रेल टिकट बुकिंग में बड़ा बदलाव, जानें सिर्फ कौन लोग बुक कर पाएंगे टिकट
काला चश्मा, काली जैकेट, काली ही वॉच...यूथ दिवस पर देखिए PM मोदी का स्वैग