सुशांत सिंह राजपूत केस: एम्स ने सीबाईआई को सौंपी रिपोर्ट, कहा- प्रोफेशनल तरीके से हो रही है जांच

सुशांत सिंह राजपूत केस में एम्स ने सीबीआई को रिपोर्ट सौंप दी है। वहीं CBI एम्स की रिपोर्ट का विश्लेषण करने में भी जुट गई है। सीबीआई द्वारा अन्य उपलब्ध साक्ष्यों के साथ यह निष्कर्ष निकाला जा रहा है कि सुशांत की हत्या हुई थी या उन्होंने आत्महत्या की।

नई दिल्ली. सुशांत सिंह राजपूत केस में एम्स ने सीबीआई को रिपोर्ट सौंप दी है। वहीं CBI एम्स की रिपोर्ट का विश्लेषण करने में भी जुट गई है। सीबीआई द्वारा अन्य उपलब्ध साक्ष्यों के साथ यह निष्कर्ष निकाला जा रहा है कि सुशांत की हत्या हुई थी या उन्होंने आत्महत्या की। अब एम्स की रिपोर्ट पर सीबीआई आखिरी फैसला लेगी। सीबीआई उपलब्ध साक्ष्य के आधार पर इस निष्कर्ष पर आएगी कि सुशांत सिंह राजपूत की हत्या हुई थी या उन्होंने आत्महत्या की। सीबीआई को ऑटोप्सी और विसरा की जांच रिपोर्ट सौंपी गई है। सीबीआई दूसरे साक्ष्यों से रिपोर्ट का मिलान करेगी। रिपोर्ट के आधार पर सीबीआई अपनी जांच आगे बढ़ाएगी।

बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत के फैमिली के वकील विकास सिंह ने कहा था कि कि सुशांत का मामला अब सीबीआई के लिए बड़ी प्राथमिकता नहीं रह गया है। लेकिन अब जब एम्स की रिपोर्ट सीबीआई को सौंपी जा चुकी है तो जांच एजेंसी एक बार एक्शन में दिखेगी और एक्टर की मौत से जुड़े कई राज खुलेंगे। सीबीआई का कहना है कि वे हर एंगल से मामले की जांच कर रही है और सुशांत की मौत की जांच प्रोफेशनल तरीके से हो रही है। सभी पहलुओं की बारीकी से जांच की जा रही है। वहीं, माना जा रहा है कि इस मामले में सीबीआई अब सुशांत के परिवार और उनकी बहनों से भी पूछताछ कर सकती है।

Latest Videos

सुशांत के वकील ने खड़े किए थे सवाल 
कुछ समय पहले मीडिया से बातचीत के दौरान विकास सिंह ने कहा था कि मामले की जांच शुरुआत में जिस तरह से की गई थी उस हिसाब से हाल फिलहाल में मामले की जांच में ढील देखने को मिली है। जल्द से जल्द इस मामले को खत्म किए जाने की जरूरत है। क्योंकि जैसे-जैसे समय बढ़ रहा है इस केस में सबूत खत्म होते जा रहे हैं। बता दें कि एक्टर ने 14 जून को अपने बांद्रा स्थित फ्लैट पर फांसी लगा ली थी। इसके बाद से ही ये मामला उलझा हुआ है।

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE | अलविदा डॉ. मनमोहन सिंह जी | Last rites of former PM Dr. Manmohan Singh Ji | funeral
Manmohan Singh: मनमोहन सिंह के अंतिम दर्शन, कांग्रेस मुख्यालय पहुंचे राहुल गांधी
राजकीय सम्मान, 21 तोपों की सलामी... ऐसे होगा मनमोहन सिंह का अंतिम संस्कार
Manmohan Singh Last Rites: अंतिम यात्रा पर मनमोहन सिंह, भावुक नजर आए लोग
रेगिस्तान में फूटा पानी का सैलाब, समां गई मशीन और खाली कराए गए कई मकान