सुशांत केस : CBI के सवालों का जवाब देने DRDO गेस्ट हाउस पहुंची रिया, गुस्से में गाड़ी के कांच पर मारा हाथ

एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में सीबीआई जांच कर रही है। जांच के 8वें दिन सीबीआई ने सुशांत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती को तलब किया। रिया चक्रवर्ती करीब 10.45 बजे डीआरडीओ गेस्टहाउस पहुंचीं। यहीं सीबीआई की टीम ठहरी हुई है। इस मामले में सीबीआई रिया से आज पहली बार पूछताछ करेगी।

Asianet News Hindi | Published : Aug 28, 2020 4:13 AM IST / Updated: Aug 28 2020, 11:41 AM IST

मुंबई. एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में सीबीआई जांच कर रही है। जांच के 8वें दिन सीबीआई ने सुशांत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती को तलब किया। रिया चक्रवर्ती करीब 10.45 बजे डीआरडीओ गेस्टहाउस पहुंचीं। यहीं सीबीआई की टीम ठहरी हुई है। इस मामले में सीबीआई रिया से आज पहली बार पूछताछ करेगी। वहीं, एक बार फिर सुशांत के दोस्त सिद्धार्थ पिठानी और रिया चक्रवर्ती के भाई शोविक से भी पूछताछ की जाएगी। बताया जा रहा है कि आज रिया के पिता इंद्रजीत चक्रवर्ती को भी बुलाया जा सकता है। इससे पहले ईडी ने इंद्रजीत से गुरुवार को 6 घंटे पूछताछ की थी।  

रिया ने गाड़ी के कांच पर मारा हाथ

पूछताछ के लिए डीआरडीओ गेस्ट हाउस पहुंची रिया मीडिया को देख गुस्सा हो गईं। उन्होंने गुस्सा भी जाहिर किया। गाड़ी के अंदर से ही उन्होंने कांच पर तेजी से हाथ मारा। 

उधर, सुशांत सिंह की मौत के मामले में ड्रग्स एंगल तलाशने के लिए नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो भी दिल्ली से मुंबई पहुंच गई है। एजेंसी मामले में आज से जांच शुरू करेगी। इससे पहले सीबीआई ने गुरुवार को रिया के भाई शोविक, सिद्धार्थ पिठानी, कुक नीरज सिंह और केशव से करीब 14 घंटे पूछताछ की। सीबीआई पिठानी से लगातार 7 दिन से पूछताछ कर रही है। 
 
एम्स आज सौंप सकता है पोस्टमार्टम की फोरेंसिक रिपोर्ट

एम्स नेसुशांत सिंह की पोस्टमार्टम रिपोर्ट की जांच की है। इसकी फोरेंसिक रिपोर्ट को आज सीबीआई को सौंपा जा सकता है। इसके अलावा एम्स की टीम सोमवार को मुंबई पहुंचेगी और पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टरों से पूछताछ करेगी। इससे पहले एम्स के डॉक्टर पोस्टमार्टम रिपोर्ट पर सवाल उठा चुके हैं। डॉक्टरों का कहना है कि इस मामले में हत्या के एंगल से जांच होनी चाहिए। 

इन लोगों से पूछताछ करेगी एनसीबी की टीम

बताया जा रहा है कि एनसीबी की टीम ने पूछताछ के लिए 20 संदिग्ध लोगों की लिस्ट तैयार की है। इसमें रिया के परिवार के अलावा गोवा के उद्योगपति गौरव आर्य, स्वेद लोहिया, क्वान एंटरटेनमेंट की पार्टनर जया साहा, पूर्व बिग बॉस प्रतियोगी एजाज खान, फारूख बटाटा और बकुल चंदानी जैसे लोग शामिल हैं। 
 
एनआईए भी हो सकती है शामिल- भाजपा 

इससे पहले भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव पी. मुरलीधर राव ने कहा, सुशांत सिंह केस में सीबीआई जांच कर रही है। वहीं, मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में ईडी पूछताछ कर रही है। जबकि एनसीबी भी इसमें शामिल हो गई है। केस लगातार बड़ा होता जा रहा है। इसमें एनआई को भी शामिल करना पड़ सकता है। 
 
14 जून को हुई थी सुशांत सिंह मौत

14 जून को सुशांत सिंह का शव उनके अपार्टमेंट में मिला था। मुंबई पुलिस ने इसे आत्महत्या करार दिया था। हालांकि, सुशांत के करीबी और परिजन इसे हत्या बता रहे हैं। इसी को लेकर सुशांत के पिता ने रिया समेत 6 लोगों के खिलाफ पटना में मामला दर्ज कराया था। इसी शिकायत के आधार पर उन्होंने सीबीआई जांच की मांग की थी। इसके अलावा सुशांत की मौत में आर्थिक पहलू की जांच कर रही ईडी भी रिया से दो बार पूछताछ कर चुकी है।

Share this article
click me!