सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में आज सीबीआई जांच का चौथा दिन है। आज का दिन काफी अहम माना जा रहा है। बताया जा रहा है कि आज सीबीआई सुशांत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती पर शिकंजा कस सकती है। आज एक्ट्रेस से पूछताछ हो सकती है।
मुंबई. सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में आज सीबीआई जांच का चौथा दिन है। बताया जा रहा है कि आज सीबीआई सुशांत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती से पूछताछ कर सकती है। इसी बीच सुशांत के पिता के वकील विकास सिंह ने दावा किया है कि अगर रिया सीबीआई जांच में सहयोग नहीं करतीं तो वे गिरफ्तार भी हो सकती हैं।
- वहीं दूसरी ओर सीबीआई की एक टीम कूपर हॉस्पिटल भी पहुंची थी। यहां पर डॉक्टर्स से बात करने के लिए अब टीम लौट चुकी है। बता दें कि इसी हॉस्पिटल में सुशांत सिंह का पोस्टमार्टम हुआ था।
विकास सिंह ने कहा, सुशांत की मौत को 2 महीने से ज्यादा समय हो गया। CBI इस मामले में काफी देरी से आई है। मुझे लगता है कि CBI अपने हिसाब से सारी तहकीकात करके रिया को बुलाएगी। उसके बाद अगर उनकी तरफ से जवाब ठीक नहीं आते हैं, तो शायद गिरफ्तार भी करे। उन्होंने कहा, हमें पूरी उम्मीद है कि जल्द से जल्द आपको बड़ा खुलासा मिलेगा। सारे स्टाफ से पूछताछ की गई है। हम लोग काफी संतुष्ट हैं।
सीबीआई ने अभी रिया को नहीं भेजा समन
इससे पहले रिया के वकील ने दावा किया है कि एक्ट्रेस और उनके परिवार को सीबीआई ने अभी तक कोई समन नहीं भेजा है। इससे पहले मीडिया रिपोर्ट्स में सीबीआई द्वारा रिया और उनके पिता इंद्रजीत को समन भेजने की बात कही जा रही थी। रिया इस मामले में मुख्य आरोपी हैं। रिया के खिलाफ सुशांत के पिता ने पटना में मामला दर्ज कराया था। इसी के आधार पर सीबीआई जांच की अनुमति मिली है। रिया चक्रवर्ती से मुंबई पुलिस और ईडी की टीम भी पूछताछ कर चुकी है।
सुशांत के हाउस स्टाफ से आज फिर हो सकती है पूछताछ
सीबीआई आज फिर सुशांत के रूम मेट रहे दोस्त सिद्धार्थ पिठानी, हाउस स्टाफ नीरज और दीपेश सावंत से पूछताछ कर सकती है। तीनों से सीबीआई पहले भी पूछताछ कर चुकी है। इससे पहले सीबीआई ने सुशांत के अकाउंटेंट रहे रजत मेवाती से पूछताछ की थी।
सीबीआई के सवालों में उलझे सुशांत के तीनों करीबी
सूत्रों के मुताबिक, तीनों ने बेड और पंखे की ऊंचाई को लेकर अलग अलग बयान दिए। इसके अलावा लाश उतारने के सवाल पर नीरज का जवाब दोनों से अलग है। नीरज ने सीबीआई को बताया कि सुशांत को 13 जून को एक खास सिगरेट मिली थी। वहीं, रिया का करीबी दीपेश सीबीआई को गुमराह कर रहा है। इसके अलावा सिद्धार्थ और नीरज ने क्राइम सीन सीक्वेंस और 13-14 जून की घटना को लेकर अलग अलग जानकारी दी।
इससे पहले पिठानी और नीरज से सीबीआई ने डीआरडीओ गेस्ट हाउस में सवाल-जवाब किए थे। सीबीआई की टीम वहीं रुकी हुई है। नीरज से लगातार तीसरे दिन और पिठानी से लगातार दूसरे दिन पूछताछ की गई।
14 जून को मिला था सुशांत सिंह का शव
14 जून को सुशांत सिंह का शव उनके अपार्टमेंट में मिला था। मुंबई पुलिस ने इसे आत्महत्या करार दिया। लेकिन सुशांत के पिता और उनके करीबी इसे हत्या बता रहे हैं। सुशांत के पिता ने पटना में 25 जुलाई को रिया चक्रवर्ती समेत 6 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया। इसके बाद सुशांत के पिता ने बिहार सरकार से सीबीआई जांच की मांग की। बिहार सरकार की सिफारिश पर गृह मंत्रालय ने सीबीआई जांच के आदेश दिए। इसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने सीबीआई जांच करने के आदेश दिए।