सुशांत केस: भायखला जेल पहुंची रिया चक्रवर्ती, जमानत के लिए आज फिर कोर्ट में लगाई याचिका

सुशांत सिंह राजपूत केस में ड्रग्स एंगल की जांच कर रही नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने मंगलवार को रिया चक्रवर्ती को गिरफ्तार किया था। उन्हें सोमवार को भायखला जेल शिफ्ट किया गया। रिया ने मंगलवार की रात एनसीबी के सेल में काटी। उनकी ओर से आज फिर जमानत के लिए याचिका दायर की है।

Asianet News Hindi | Published : Sep 9, 2020 5:17 AM IST / Updated: Sep 10 2020, 05:10 PM IST

मुंबई. सुशांत सिंह राजपूत केस में ड्रग्स एंगल की जांच कर रही नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने मंगलवार को रिया चक्रवर्ती को गिरफ्तार किया था। उन्हें सोमवार को भायखला जेल शिफ्ट किया गया। रिया ने मंगलवार की रात एनसीबी के सेल में काटी। उनकी ओर से आज फिर जमानत के लिए याचिका दायर की है। इससे पहले उनकी एक याचिका मंगलवार शाम को खारिज हो गई थी। उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। उधर, एनसीबी उनके भाई शौविक चक्रवर्ती और अन्‍य आरोपियों को मेडिकल टेस्‍ट कराएगी। 

रिया चक्रवर्ती को मंगलवार को एनसीबी ने लगातार तीसरे दिन पूछताछ के लिए बुलाया गया था। लेकिन उनके जवाबों से जांच एजेंसी संतुष्ट नहीं थी। बताया जा रहा है कि रिया ने ड्रग्स लेने की बात भी कबूल की। इसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। रिया से सोमवार को 8 घंटे और रविवार को 6 घंटे सवाल जवाब किए गए थे।

 


रिया समेत 7 लोग हुए गिरफ्तार
इस मामले में अब तक रिया चक्रवर्ती सुशांत के हेल्पर दीपेश सावंत, अब्दुल बासित, जैद विलात्रा, शौविक चक्रवर्ती (रिया के भाई), सैमुअल मिरांडा और अब्बास लखानी की गिरफ्तारी हो चुकी है। इन्हें कोर्ट में पेश किया गया था। कोर्ट ने शौविक चक्रवर्ती को 9 सितंबर तक एनसीबी की रिमांड पर भेज दिया है। उनके अलावा सुशांत के मैनेजर सैमुअल मिरांडा को भी 4 दिन की रिमांड पर भेजा है। जबकि इस मामले में कैजान इब्राहिम को जमानत मिल गई।

14 जून को हुई थी सुशांत सिंह मौत
14 जून को सुशांत सिंह का शव उनके अपार्टमेंट में मिला था। मुंबई पुलिस ने इसे आत्महत्या करार दिया था। हालांकि, सुशांत के करीबी और परिजन इसे हत्या बता रहे हैं। इसी को लेकर सुशांत के पिता ने रिया समेत 6 लोगों के खिलाफ पटना में मामला दर्ज कराया था। इसी शिकायत के आधार पर उन्होंने सीबीआई जांच की मांग की थी। इसके अलावा सुशांत की मौत में आर्थिक पहलू की जांच कर रही ईडी भी रिया से दो बार पूछताछ कर चुकी है। अब इस मामले में एनसीबी ड्रग्स एंगल की जांच कर रही है।

रिया का 8 साल पुराना ट्वीट वायरल, देखें  इसमें क्या था 

"

Share this article
click me!