सुशांत के Ex बॉडीगार्ड का बड़ा खुलासा, दावे के साथ बोला-'सुशांत के घर पर पार्टियों में जमकर चलती थी चरस'

सुशांत सिंह राजपूत के पूर्व बॉडीगार्ड मुश्ताक ने हाल ही में एक मीडिया संस्थान के अंडरकवर रिपोर्टर्स को बताया है कि उसने बॉलीवुड स्टार को निजी पार्टियों के दौरान और अपनी कार में सफर करते वक्त महंगी और इम्पोर्टेड चरस लेते देखा था।

Asianet News Hindi | Published : Aug 27, 2020 3:01 AM IST / Updated: Aug 27 2020, 09:41 AM IST

मुंबई. सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड केस में ड्रग्स का नया एंगल सामने आने के बाद लोगों में खलबली मच गई है। ऐसे में इस मामले को जांच के लिए नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो को सौंप दिया गया है। वो इसकी तफ्तीश में जुट चुके हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो कहा जा रहा है कि जांच में इस बात की ओर इशारा करती है कि एक्टर चरस और मारिजुआना की लत के शिकार थे। 

पार्टी में जमकर चलती थी चरस  

Latest Videos

सुशांत सिंह राजपूत के पूर्व बॉडीगार्ड मुश्ताक ने हाल ही में एक मीडिया संस्थान के अंडरकवर रिपोर्टर्स को बताया है कि उसने बॉलीवुड स्टार को निजी पार्टियों के दौरान और अपनी कार में सफर करते वक्त महंगी और इम्पोर्टेड चरस लेते देखा था। रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि अंडरकवर रिपोर्टर्स ने खुद का परिचय फिल्ममेकर्स के तौर पर देकर मुश्ताक से बात की। मुश्ताक ने पिछले साल फरवरी में नौकरी छोड़ने से पहले करीब नौ महीने तक एक्टर के प्राइवेट सिक्योरिटी एस्कॉर्ट में काम किया।  

जांच में गहराया ड्रग लिंक 

सुशांत के हाउसकीपर नीरज ने पुलिस को दिए बयानों में दावा किया था कि उसने एक्टर की मौत से कुछ दिन पहले मरिजुआना के सिगरेट रोल किए थे। रिया चक्रवर्ती और मैनेजर के बीच कथित व्हाटसअप चैट में भी राजपूत की प्रतिबंधित पदार्थों की संभावित लत की ओर प्वॉइंट किया गया था। मुश्ताक ने दूसरे रिपोर्टर्स से जो बात की वो भी राजपूत के चरस और गांजा के आदि होने की ओर इशारा करती है।

रिपोर्टर द्वारा सुशांत के पूर्व बॉडीगार्ड मुश्ताक से पूछा गया था कि 'क्या एक्टर ने चरस ली थी? तो इस पर मुश्ताक ने कहा था, 'हां, उसने ली... घर में पार्टियों के दौरान, पांच से छह लोग होते थे। उस समय वह चरस या गांजा लेता था। कमरे में हर कोई ऐसा करता था। मैनें सुना था कि यह एक महंगी किस्म थी।' मुश्ताक ने दावा किया कि 'उसने राजपूत के एक मैनेजर को चरस के बुरे प्रभावों को लेकर आगाह भी किया था।' 

मुश्ताक ने बताया था कि 'मैंने उसे बताया था कि यह (लत) मानसिक गड़बड़ी (राजपूत को) की ओर ले जाएगा, लेकिन उसने (मैनेजर) मुझसे कहा कि यह (चरस) कोई आम भारतीय किस्म की नहीं थी। यह महंगी थी।' मुश्ताक के मुताबिक सुशांत के पर्सनल स्टाफ के तीन चार लोग उनके लिए चरस रोल करते थे। बॉडीगार्ड ने कहा, 'हमें निर्देश थे कि कार में इसका (चरस) की निशान न छोड़े क्योंकि ऐसा करने से चेकिंग के दौरान पकड़े जाने का खतरा हो सकता था।'

आपा खो देते थे सुशांत सिंह राजपूत 

रिपोर्ट्स में मुश्ताक के हवाले से कहा जा रहा है कि राजपूत का स्वभाव अनिश्चित प्रकृति वाला था। मुश्ताक ने आगे कहा कि 'कोई भी शूट्स के दौरान उसके (राजपूत के) मूड का अनुमान नहीं लगा सकता था। शूट के दौरान, वह कुछ भी मांग सकता था और अगर नहीं मिले तो वो आपा खो सकता था। वह अपने मूड की वजह से अचानक शूटिंग रद्द कर सकता था। ऐसा कई बार हुआ। सेट्स लगा होने के बावजूद शूट कैंसल कर दिए गए।' मुश्ताक के मुताबिक, एक्टर के साथ नौ महीने रहने के दौरान उसने चार-पांच पर्सनल स्टाफ सदस्यों को बर्खास्त करते देखा। 

राजपूत के पूर्व बॉडीगार्ड ने ये भी दावा किया कि वो लोगों को अचानक बिना कोई गलती के ही बर्खास्त कर देता था। मुश्ताक ने कबूल किया कि उसने अन्य टीवी नेटवर्क्स पर सुशांत की बढ़ा-चढ़ा कर तारीफ की। मुश्ताक ने ये भी कहा, 'मैं इंटरव्यों में सब कुछ नहीं कह सकता। मैं सिर्फ झूठी तारीफ ही करूंगा। नहीं तो, लोग मेरे पुतले जलाने लगेंगे। अब मैं ऊपर वाले से माफी मांग रहा हूं।'

Share this article
click me!

Latest Videos

यूपी मदरसा कानून पर आ गया 'सुप्रीम' फैसला, लाखों छात्रों का जुड़ा था भविष्य । SC on UP Madarsa
LIVE: पीएम मोदी ने गुजरात में राष्ट्रीय एकता दिवस कार्यक्रम में भाग लिया
'वो आपकी बेटी छीन रहे हैं' ऐसा क्या बोले मोदी जो भाषण पर छिड़ा बवाल । PM Modi Speech
LIVE: प्रियंका गांधी ने तिरुवंबदी के कोडेनचेरी में सुखनेर सभा को संबोधित किया
LIVE: प्रियंका गांधी ने कलपेट्टा के मुत्तिल में एक नुक्कड़ सभा को संबोधित किया।