
नई दिल्ली. दिल्ली. सुशांत सिंह राजपूत के सुसाइड के बाद से फैंस और लोग सीबीआई जांच की मांग कर रहे थे। इस मामले की जांच में अब बिहार पुलिस जांच पड़ताल में जुटी हुई है। मामले की तह तक जाने के लिए मुंबई पुलिस से भी संपर्क बनाए हुए हैं। वहीं, सुशांत की बहन मीतू सिंह और उनके दोस्त कृष्णा शेट्टी का बयान भी दर्ज कर लिया गया है। सुशांत के फैंस और कई सितारे इस मामले में सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं। इस पर अब सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई करने से इनकार कर दिया है और कहा कि पुलिस को उसका काम करने दिया जाए।
सुप्रीम कोर्ट ने सुनाया फैसला
सुशांत सिंह राजपूत केस की मौत की CBI जांच की मांग करने वाली जनहित याचिका को सुप्रीम कोर्ट ने खारिज कर दिया है। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि पुलिस को उनका काम करने दीजिए। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि याचिकाकर्ता अलख प्रिया का इस मामले में कोई लेना देना नहीं है। कोर्ट ने याचिकाकर्ता को कहा कि बॉम्बे हाई कोर्ट जाएं।
बिहार पुलिस ने सुशांत की बहन का दर्ज किया बयान
बिहार पुलिस ने मुंबई में सुशांत की बहन मीतू सिंह और उसके दोस्त महेश कृष्णा शेट्टी का बयान दर्ज कर लिया है। सुशांत की बहन ने कहा कि रिया ने सुशांत को पूरी तरह से कन्ट्रोल में कर लिया था। भूत प्रेत की कहानी सुना कर उनका घर भी बदलवा दिया था। बिहार पुलिस अब सुशांत का खाता खंगालने बैंक जाएगी। साथ ही उन डॉक्टरों से भी बिहार पुलिस पूछताछ करेगी, जिन्होंने सुशांत का इलाज किया था।
मायावती ने लगाई सीबीआई जांच की गुहार
बसपा प्रमुख और उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने सरकार से अपील की है और सीबीआई जांच की मांग की है। मयावती ने ट्वीट कर लिखा, 'बिहार मूल के युवा बालीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत का मामला रोज नए तथ्यों के साथ उजागर होने व उनके पिता द्वारा पटना पुलिस में एफआईआर दर्ज कराने से लगातार गहराता जा रहा है। अब मामले की जांच महाराष्ट्र व बिहार पुलिस द्वारा होने से बेहतर है कि प्रकरण की जांच सीबीआई ही करे।'
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.