पंचतत्व में विलीन हुईं सुषमा, राजकीय सम्मान के साथ हुआ अंतिम संस्कार

बीजेपी नेता और भारत की पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज का 67 साल की उम्र में मंगलवार देर रात को निधन हो गया था। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी, यूपीए चेयरपर्शन सोनिया गांधी, भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत कई नेताओं ने उनके आवास पर पहुंचकर श्रद्धांजलि दी।

Asianet News Hindi | Published : Aug 7, 2019 3:51 AM IST / Updated: Aug 07 2019, 04:48 PM IST

नई दिल्ली.  भाजपा नेता और भारत की पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज बुधवार को पंचतत्व में विलीन हो गईं। राजकीय सम्मान के साथ लोधी रोड स्थित विश्राम घाट पर उनका अंतिम संस्कार किया गया। सुषमा की बेटी बांसुरी स्वराज ने अंतिम संस्कार की सभी रस्में पूरी कीं। इससे पहले उनके पार्थिव शरीर को भाजपा दफ्तर लाया गया। गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने उन्हें अतिम श्रद्धांजलि दी। यहीं से उनकी अंतिम यात्रा शुरू हुई। सुषमा के पार्थिव शरीर को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, जेपी नड्डा, रविशंकर प्रसाद और पीयूष गोयल ने कंधा दिया। सुषमा का मंगलवार देर रात दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया था। वे 67 साल की थीं। दिल्ली सरकार और हरियाणा सरकार ने राज्य में दो दिन के शोक की घोषणा की।

 

 

इससे पहले राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी, यूपीए चेयरपर्शन सोनिया गांधी, भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत कई नेताओं ने उनके आवास पर पहुंचकर श्रद्धांजलि दी।

सोनिया गांधी ने दी श्रद्धांजलि
 

 

उनके जाने से भारतीय राजनीति में बड़ी विपदा खड़ी हुई- शाह
अमित शाह ने कहा- आज उनके जाने से बड़ी विपदा भारत के राजनीतिक क्षेत्र में खड़ी हुई है जो लंबे समय तक भर नहीं पाएगी। हम सभी अत्यंत दुख के साथ सुषमा जी को विदाई देने के लिए अपना मन तैयार कर रहे हैं। भगवान उनके परिवार को इस अघात को सहने की शक्ति दे। सुषमा जी की आत्मा को भगवान चिर शांति दे। देश उनकी सेवाओं को हमेशा के लिए याद रखेगा।

 

भारत के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह पहुंचे सुषमा स्वराज के आवास पर, दी श्रद्धांजलि।

 

 

सुषमा स्वराज के निधन पर श्रद्धांजलि देने पहुंचे लालकृष्ण आडवाणी। इस दौरान इनकी बेटी प्रतिभा आडवाणी हुईं इमोशनल।

 

 

सुषमा स्वराज के घर श्रद्धांजलि देने पीएम नरेंद्र मोदी पहुंचे चुके हैं। इस दौरान उनकी आंखे नम दिखाई दी और साथ ही परिवार वालों से भी मुलाकात की।

 

 

 

 

समाजवादी पार्टी के नेता राम गोपाल यादव सुषमा स्वराज को श्रद्धांजलि देने उनके घर पहुंचे और उन्हें याद कर रोने लगे।

 

भारत के उप-राष्ट्रपति वैंकेया नायडू ने दी पूर्व विदेश मंत्री को श्रद्धांजलि।

सुषमा स्वराज को श्रद्धांजलि देने उनके घर पहुंचे दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल

बीजेपी के राष्ट्रीय कार्यकर्ता अध्यक्ष जेपी नड्डा ने दी पूर्व विदेश मंत्री को श्रद्धांजलि।

 

समाजवादी पार्टी के संरक्षक और उत्तरप्रदेश के पूर्व सीएम मुलायम सिंह सुषमा स्वराज को श्रद्धांजलि देने पहुंचे उनके घर।

भारत के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने सुषमा स्वराज के घर पहुंचकर अंतिम दर्शन किए और श्रद्धांजलि दी। 

 

 

राज्यसभा स्पीकर ओम बिरला ने भी दी पूर्व विदेश मंत्री को श्रद्धांजलि।

 

लालकृष्ण आडवाणी ने जताया दुख

भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी ने सुषमा स्वराज के निधन पर शोक व्यक्त किया है। उन्होंने एक बयान जारी कर लिखा कि सुषमा का जाना देश के लिए एक बड़ी क्षति है, साथ ही व्यक्तिगत तौर पर उनके लिए एक बड़ी क्षति है।

 

भारतीय जनता पार्टी के नेता और गोरखपुर सांसद रवि किशन, नेता कैलाश विजयवर्गीय, हेमा मालिनी, बाबा रामदेव भी सुषमा को श्रद्धांजलि देने के लिए उनके घर पहुंचे हैं।

दिल्ली की आम आदमी पार्टी की सरकार ने राज्य में दो दिन का शोक की घोषणा की है।

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने सुषमा स्वराज के निधन पर शोक व्यक्त किया और ट्वीट कर लिखा, "असंख्य महिला कार्यकर्ताओं की प्रेरणा दीदी का आकस्मिक निधन हम सबको स्तब्ध कर गया । आज उनके शोकाकुल परिवार के प्रति सहानुभूति व्यक्त करती हूँ। एक कार्यकर्ता के नाते महिला उत्थान के प्रति अगर हम अपना जीवन समर्पित करे तो वो दीदी के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी।"

टीएमसी नेता डेरेक ओ ब्रायन और नोबेल पुरस्कार विजेता कैलाश सत्यार्थी ने भी सुषमा स्वराज के घर पहुंच कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।

नेपाल के प्रधानमंत्री ने भी जताया दुख विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के निधन पर नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने दुख व्यक्त किया है। उन्होंने लिखा कि दुख की इस घड़ी में वह भारत के लोगों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हैं।

Share this article
click me!

Latest Videos

कौन हैं मुकेश अहलावत? आतिशी की टीम सबसे ज्यादा इनकी चर्चा क्यों
Odisha Case: Rahul Gandhi ने Army अधिकारी की मंगेतर से थाने में बर्बरता पर साधा निशाना
PM Modi ने बाइडेन को गिफ्ट की चांदी की ट्रेन, फर्स्ट लेडी को दी पश्मीना शॉल, जानें क्या है खास
Tirupati Laddu Prasad: गिरिराज सिंह ने की सबसे बड़ी मांग, ओवैसी और राहुल को जमकर सुना डाला
पितरों को करना है प्रसन्न, घर में ही कर सकते हैं ये 10 उपाय । Pitra Paksh